IRCTC Vaishnodevi Tour Under 10,000: वैष्णो देवी हिन्दू धर्म में माँ दुर्गा का एक अवतार मानी जाती हैं और यह धार्मिक स्थल जम्मू और कश्मीर के त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित है। हर साल लाखों भक्त यहां अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं।
अगर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा का प्लान बना रहें हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए वैष्णो देवी का सस्ता पैकेज लाया है. इस पैकेज में आपको एसी ट्रेन के माध्यम से पूरे वैष्णो देवी तीर्थक्षेत्र के दर्शन कराए जाएंगे.
आज हम आपको ‘देखो अपना देश’ के तहत वैष्णो देवी टूर पैकेज की सभी जानकारी देंगे.
गर्मियों में AC ट्रेन से वैष्णोदेवी यात्रा मात्र…
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Mata Vaishnodevi With Chenab Bridge
डेस्टिनेशन कवर – माता वैष्णोदेवी मंदिर और चिनाब ब्रिज
कितने दिन का होगा टूर – 3 रातें और 4 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 13 जून, 2024
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, डिनर और लंच
होटल– Taj Vivanta
ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन
कैटेगरी – 3AC
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। अगर आप 3AC Train में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 13,925 रुपये देना होगा।
वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज (Tour package) के तहत 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 11,385 रुपये देना होगा। ऐसे अगर आप तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको 10,325 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.
वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों का बिना बेड 3AC का किराया 8,675 रुपये देना होगा और 5 से 11 साल के बच्चों के साथ बेड तो किराया 9,690 रुपये देना होगा।
यात्रा की जानकारी
पहले दिन नई दिल्ली से डिपार्चर
ट्रेन संख्या द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 20:40 बजे डिपार्चर
12425 – राजधानी एक्सप्रेस (3एसी)। नाईट ट्रेवल।
दूसरे दिन कटरा (एसवीडीके)
5 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पर अराइवल ।
तीसरे दिन कटरा (एसवीडीके) – प्रस्थान
होटल में नाश्ता. पैक्ड लंच के साथ होटल से चेकआउट करें।
8 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन से 09:25 बजे। नाईट ट्रेवल
दिन 04: अराइवल, नई दिल्ली