Advertisment

IRCTC Uttrakhand Tour Package: बस इतने में एन्जॉय करें 11 दिनों का उत्तराखंड ट्रिप, 10 से ज्यादा डेस्टिनेशन का लें मजा

IRCTC Uttrakhand Tour Package: बस इतने में एन्जॉय करें, 11 दिनों के उत्तराखंड ट्रिप, 10 से ज्यादा डेस्टिनेशन का लें मजा

author-image
Manya Jain
IRCTC Uttrakhand Tour Package

IRCTC Uttrakhand Tour Package

IRCTC Uttrakhand Tour Package: देवभूमि उत्तराखंड यात्रा एक अद्वितीय धार्मिक और आध्यात्मिकता का अनुभव कराने वाली जगह है, जहां प्रकृति की गोद में बसे दिव्य मंदिर और पवित्र स्थल स्थित हैं। इस यात्रा में श्रद्धालु हिमालय की वादियों में बसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का दर्शन करते हैं, जैसे केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री।

यहां की पवित्र नदियाँ, जैसे गंगा और यमुना, धार्मिक आस्था को और भी गहरा बनाती हैं। अगर आप भी उत्तराखंड की वादियों में घूमने का प्लान बना रहें तो आप आईआरसीटीसी का पैकेज बुक कर सकते हैं।

आज हम आपको इस पैकेज की पूरी डिटेल्स बताएंगे।

Advertisment

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम – भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस द्वारा देवभूमि उत्तराखंड यात्रा

डेस्टिनेशन कवर- वाराणसी

टूर की अवधि- 10 रातें/11 दिन

मील प्लान- ट्रेन में भोजन यानी सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना (केवल शाकाहारी) ट्रेन यात्रा के दौरान, ऑफबोर्ड नाश्ता और रात का खाना होटल या होमस्टे में जहाँ यात्री रह रहा है और दोपहर का भोजन रास्ते में होगा।

ट्रैवल मोड-  बाय ट्रेन 2एसी डीलक्स /3एसी- इकॉनमी

प्रस्थान – 03 नवंबर 2024

अतिरिक्त सुविधायें- सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा नॉन-एसी बसों द्वारा स्टैण्डर्ड पैकेज में और एसी ट्रेवल डीलक्स पैकेज में मिलेगा.

Advertisment

publive-image

पैकेज में शामिल है ये जगहें 

इस यात्रा में विभिन्न धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों से घिरा है। सबसे पहले भीमताल की यात्रा होगी, जो अपनी सुंदर झील के लिए प्रसिद्ध है। इसके बाद नैनीताल का दौरा होगा, जहां नयना देवी मंदिर और नैनी झील का दर्शन करेंगे।

इसके बाद कैची धाम जाएंगे, जहां बाबा नीम करौली का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है। फिर कासार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर का दर्शन करेंगे। जगेश्वर धाम, जो अपने प्राचीन शिव मंदिरों के लिए जाना जाता है, भी यात्रा का हिस्सा होगा। गोलू देवता के प्रसिद्ध मंदिर चितई और अल्मोड़ा का नंदा देवी मंदिर भी दर्शन के लिए शामिल होंगे।

इसके साथ ही बागेश्वर के बिन्धेश्वर महादेव और बागेश्वर धाम की यात्रा भी की जाएगी। कौसानी और रानीखेत के खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों का भी भ्रमण इस यात्रा में शामिल रहेगा।

ये भी पढ़ें: IRCTC Nainital Tour Package 2024: रेलवे लेकर आया 10 दिन का सस्ता टूर पैकेज, रहने खाने की व्यवस्था बिल्कुल फ्री

टूर पैकेज का किराया 

अगर बात किराये की करें तो स्टैण्डर्ड क्लास  में प्रति व्यक्ति (IRCTC Uttrakhand Tour Package) किराया 37,220 रुपये है. वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के (Banaras Tour Package) बच्चे का किराया 37,220 रुपये है.

वहीं डीलक्स क्लास का प्रति व्यक्ति (IRCTC Uttrakhand Tour Package) किराया 46,945 रुपये है. वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 46,945 रुपये है.

Advertisment

 IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

हिमालय की सैर करें! IRCTC के साथ भीमताल, नैनीताल और उससे आगे के क्षेत्रों का जादू खोजें।

https://twitter.com/IR_BharatGaurav/status/1842132611839246788

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Uttrakhand Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल (Uttrakhand Tour Package) वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: IRCTC Banaras Tour Package: दोस्तों के साथ बनारस घूमनें का है प्लान, तो IRCTC का पैकेज जरूर करें बुक, रहना खाना फ्री

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें