पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम – भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस द्वारा देवभूमि उत्तराखंड यात्रा
डेस्टिनेशन कवर- वाराणसी
टूर की अवधि- 10 रातें/11 दिन
मील प्लान- ट्रेन में भोजन यानी सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना (केवल शाकाहारी) ट्रेन यात्रा के दौरान, ऑफबोर्ड नाश्ता और रात का खाना होटल या होमस्टे में जहाँ यात्री रह रहा है और दोपहर का भोजन रास्ते में होगा।
ट्रैवल मोड- बाय ट्रेन 2एसी डीलक्स /3एसी- इकॉनमी
प्रस्थान – 03 नवंबर 2024
अतिरिक्त सुविधायें- सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा नॉन-एसी बसों द्वारा स्टैण्डर्ड पैकेज में और एसी ट्रेवल डीलक्स पैकेज में मिलेगा.
पैकेज में शामिल है ये जगहें
टूर पैकेज का किराया
अगर बात किराये की करें तो स्टैण्डर्ड क्लास में प्रति व्यक्ति (IRCTC Uttrakhand Tour Package) किराया 37,220 रुपये है. वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के (Banaras Tour Package) बच्चे का किराया 37,220 रुपये है.
वहीं डीलक्स क्लास का प्रति व्यक्ति (IRCTC Uttrakhand Tour Package) किराया 46,945 रुपये है. वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 46,945 रुपये है.
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
हिमालय की सैर करें! IRCTC के साथ भीमताल, नैनीताल और उससे आगे के क्षेत्रों का जादू खोजें।
Escape to the Himalayas! Discover the Magic of Bhimtal, Nainital, and Beyond with IRCTC.
Book Now: https://t.co/d9xhMY5tcv
(Package Code = SCZUBG15)#IRCTCForYou #ThinkTravelThinkIRCTC #IRCTCAt25 #DekhoApnaDesh pic.twitter.com/2Q30EI4Cb6
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) October 4, 2024
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Uttrakhand Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल (Uttrakhand Tour Package) वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।