England vs South Africa Test: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे और फाइनल टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के 96 वर्ष की उम्र में निधन होना है। बता दें कि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था। ये टेस्ट मैच सीरीज डिसाइडर था। लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। सीरीज में दोनों ही टीमें एक- एक की बराबरी पर है।
पहुंच सकता है दोनों ही टीमों को नुकसान
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट मैच की सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत आता है। ऐसे में तीसरा टेस्ट रद्द होंने के कारण टीमों को प्वाइंट्स में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट हारने की वजह से अपना टॉप स्थान खो चुकी है।ऐसे में साउथ अफ्रीकी तीसरा टेस्ट जीत फिर से नंबर- 1 पर कब्जा करना चाहती, लेकिन ऐसा न हो सका। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, तीसरे पर श्रीलंका, चौथे पर भारत, पांचवे पर पाकिस्तान, छठे पर वेस्टइंडीज और सातवें स्थान पर इंग्लैंड है।
मैच रद्द करने की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर दी थी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिखा, ‘महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद, द ओवल में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के पुरुषों के बीच शुक्रवार का खेल, राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी में सभी निर्धारित मैचों के साथ नहीं होगा। शुक्रवार के बाद के फिक्स्चर के लिए, नियत समय में अपडेट प्रदान किए जाएंगे।’
Following the death of Her Majesty Queen Elizabeth II, Friday's play between England and South Africa Men at The Oval, along with all scheduled matches in the Rachael Heyhoe Flint Trophy, will not take place.
For fixtures beyond Friday, updates will be provided in due course. pic.twitter.com/hcQ6CBJ3Wx
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) September 8, 2022
कई खेल भी हो चुके है रद्द
कल रात महारानी की खबर आने के बाद से लेकर अब तक ब्रिटेन में कई खेल रद्द किए जा चुके है। शुक्रवार को गोल्फ कोर्स बंद रहेगा। इसके अलावा हॉर्स रेस और रग्बी मैचों को भी रद्द कर दिया गया है।
नुकसान को देखते हुए बोर्ड ने दी खेल फिर से शुरू करने की इजाजत
इंग्लैेड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि शनिवार को महारानी को श्रद्दांजलि देने के बाद खेल को पुन: शुरू किया जाएगा।
Cricket to Resume and Pay Tribute to Her Majesty Queen Elizabeth II pic.twitter.com/UuHn6BIemT
— England Cricket (@englandcricket) September 9, 2022