Advertisment

होटल के दो सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद इंग्लैंड की टीम ‘सतर्क लेकिन चिंतित नहीं’

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

गॉल (श्रीलंका) 15 जनवरी (भाषा) श्रीलंका दौरे पर आयी इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को कहा कि होटल के दो सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद वे ‘चिंतित नहीं’ लेकिन ‘सतर्क’ जरूर हैं।

Advertisment

इंग्लैंड की टीम जिस होटल में रूकी है वहां के किचन (रसोई) से जुड़े सदस्य गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए किये गये आरटी-पीसीआर जांच में पॉजिटिव आये हैं।

इंग्लैंड टीम के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम चिंतित नहीं हैं। हमारा प्रोटोकॉल शानदार है और हम सतर्क बनें हुए हैं।’’

इंग्लैंड ने इस दौरे से पहले एक कोविड अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है और उसे विश्वास है कि टीम ‘ उनके कोविड प्रोटोकॉल के उच्चतम मानकों को पूरा करेगी।’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘ हम विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक नियमों का पालन करने वाली टीम हैं। किसी भी खेल में कोविड अनुपालन अधिकारी रखने वाली हम एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टीम हैं। वह अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है कि हम अपने कोविड प्रोटोकॉल के उच्चतम मानकों को पूरा करे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम श्रीलंका के प्राधिकारियों के प्रति सतर्क है और उसका सम्मान करते हैं। हम वह सब कुछ करेंगे जो हमारे खिलाड़ियों और आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए संभव होगा।’’

पिछले सप्ताह टीम के यहां पहुंचने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे।

Advertisment

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ वह 12 दिनों से दूसरे होटल में पृथकवास पर है। श्रीलंका और इंग्लैंड की चिकित्सा टीम उनका ख्याल रख रही है। जब सुरक्षित होगा तब वह टीम से जुड़ेंगे।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें