/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ules-1-1.webp)
Eng vs Pak: मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए थे, बावजूद इसके पाकिस्तान को मैच के पांचवें दिन (11 अक्टूबर) को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम को दूसरी इनिंग में अंग्रेज गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया. इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी इनिंग 823/7 पर घोषित की. जो टेस्ट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा एक इनिंग का स्कोर था. पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में पहली इनिंग खेलते हुए 556 रन बनाए थे.
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/q1N8uCYZ-ules-3-300x189.webp)
हैरान करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान लगातार अपना छठा टेस्ट मैच हारी है. पाकिस्तान इतिहास की पहली टीम बन गई, जो टेस्ट मैच में 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार गई हो. दिसंबर 2023 के बाद पाकिस्तान ने अपने आखिरी छह टेस्ट मैच गंवाए हैं. यह पाकिस्तान की पिछले 11 टेस्ट मैचों में 7वी घरेलू हार भी है, बाकी बचे 4 मैच ड्रॉ रहे हैं.
7 अक्टूबर को पाकिस्तान के मुल्तान में पहला टेस्ट शुरू होने पर इंग्लैंड और पाकिस्तान बराबरी पर थे। पाकिस्तान ने करीब 150 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 556 रन बनाए थे तब ऐसा लग रहा था कि सपाट पिच पर मैच ड्रॉ हो जाएगा. इसके बाद इंग्लैंड ने भी केवल 150 ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन 823 रन बनाए.
इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 317 और जो रूट ने 262 रन बनाए. क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 267 रन की बढ़त लेने के बाद पाकिस्तान के 152 रन पर 6 विकेट लिए.
इंग्लैंड की टीम ने 150 ओवर खेले जिसमें 7 विकेट गवाकर उसने 823 रन का विशाल स्कोर बनाया। बता दें कि टेस्ट मैच में 27 साल बाद 800 से ज्यादा रन बने हैं। साल 1997 में आखिरी बार भारत के खिलाफ श्रीलंका ने 952 रन बनाए थे। यह स्कोर टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।
इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 2 बार 800 से ज्यादा रन बने हैं। बता दें कि इंग्लैड ने ही दोनों बार यह करिश्मा किया था, इंग्लैड की टीम ने साल 1930 में वेस्टइंडीज और साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह स्कोर बनाया था। टेस्ट मैच के एतिहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी इंग्लैंड की टीम के खिलाफ बना है। 2016 के चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम ने 759 रन बनाए थे। उस समय भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें