Advertisment

Retirement: CSK के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- अब युवा पीढ़ी का समय

Moeen Ali Retirement: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

author-image
aman sharma
Moeen Ali Retirement

Moeen Ali Retirement

Moeen Ali Retirement: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali Retirement) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए उनका इंग्लैंड टीम में चयन नहीं किया गया था, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है। बता दें कि मेजबान इंग्लैंड को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20आई और पांच वनडे मुकाबले खेलने हैं।

Advertisment

उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला 27 जून को भारत के खिलाफ गयाना में टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला था। 37 वर्षींय मोईन अली ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का यह एक दम सही समय है। अब यहां से युवा पीढ़ी के संभालने का समय आ गया है।

अगली पीढ़ी का समय आ गया है- अली

मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 एकदिवसीय और 92 टी20 मुकाबले खेले हैं। मोईन अली ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लिश टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखने वाले हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह आगे चलकर कोचिंग में शामिल होंगे। मोईन ने फरवरी 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर शुरू किया था। वह बीते 10 वर्षों से इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे थे।

एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में मोईन अली ने कहा कि अभी मैं 37 साल का हूं और इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए मुझे इंग्लिश टीम में नहीं चुना गया। मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेल चुका हूं। अब वक्त आ गया है कि यहां से अगली पीढ़ी संभाले, जिसके बारे में मुझे बताया गया। मुझे लगा कि यह रिटायरमेंट लेने का सही समय है। मैंने अपना काम कर दिया है।

Advertisment
मैंने अपना काम कर दिया है- Moeen Ali

एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में मोईन अली ने कहा कि अभी मैं 37 साल का हूं और इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए मुझे इंग्लिश टीम में नहीं चुना गया। मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेल चुका हूं। अब वक्त आ गया है कि यहां से अगली पीढ़ी संभाले, जिसके बारे में मुझे बताया गया। मुझे लगा कि यह रिटायरमेंट लेने का सही समय है। मैंने अपना काम कर दिया है।

मोईन अली ने कहा कि मुझे इंग्लैंड के लिए खेलने पर बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि जब आप पहली बार इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं तो उस वक्त आपको नहीं पता होता है कि आपको कितने मैच खेलने का अवसर मिलेगा, लेकिन लगभग 300 मैच खेलना...। इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरे शुरुआती साल टेस्ट क्रिकेट के इर्द-गिर्द ही बीते हैं। जब इयॉन मॉर्गन ने एकदिवसीय क्रिकेट की कमान संभालनी शुरू की, तो यह और भी मजेदार हो गया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट ही वास्तविक क्रिकेट है।

इसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने अब भी यथार्थवादी होने का प्रयास करता हूं। मैं टिक सकता हूं और फिर इंग्लैंड के लिए खेलने का प्रयास कर सकता हूं, लेकिन मुझे पता है कि मैं अब ऐसा नहीं करूंगा। मुझे अभी भी ऐसा लगता है कि मैं खेल सकता हूं, लेकिन मैं समझता हूं कि चीजें कैसी हैं और टीम को एक और चक्र विकसित होने की आवश्यकता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Lenovo laptop: Paytm के फाउंडर इस रोबोटिक लैपटॉप के हुए दीवाने! आवाज पर करता है ये काम; अपने आप खुलती है स्क्रीन

ये भी पढ़ें- Xiaomi Brand Ambassador India: कैटरीना कैफ बनीं Xiaomi की ब्रांड एम्बेसडर, 7 साल बाद शाओमी कंपनी के साथ करेंगी काम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें