/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/England-beat-India-by-5-wickets-in-the-first-test-reason-for-defeat-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
इंग्लैंड दौरे पर भारत की खराब शुरुआत
भारत 5 विकेट से हारा पहला टेस्ट
शुभमन ने बतौर कप्तान पहला टेस्ट गंवाया
Ind Vs Eng Test: शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी की शुरुआत हार के साथ हुई है। भारत को इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में 5 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने 371 रन का टारगेट आसानी से 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेन डकेट ने 149 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में 62 रन बनाए थे। डकेट मैन ऑफ द मैच रहे। आखिर भारत की हार की बड़ी वजह क्या रहीं।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1937578039564484674
भारत के पहला टेस्ट हारने की वजह
खराब फील्डिंग
​टीम इंडिया ने पूरे टेस्ट में खराब फील्डिंग की। पहली पारी में 6 कैच छोड़े। दूसरी पारी में 2 कैच छोड़ दिए। यशस्वी जायसवाल ने अकेले ही 4 कैच टपकाए।
[caption id="attachment_845647" align="alignnone" width="973"]
टीम इंडिया की खराब फील्डिंग[/caption]
लोअर मिडिल ऑर्डर फ्लॉप
पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भारत के लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। दोनों पारियों में स्कोर में 50-60 रन कम पड़ गए।
शुभमन गिल की खराब कप्तानी
बतौर कप्तान शुभमन गिल का पहला टेस्ट मैच था, लेकिन वे कप्तानी में उतने असरदार नहीं दिखे। गेंदबाजों का रोटेशन काम नहीं आया। इसके साथ ही शुभमन ने डिफेंसिव फील्ड सेट की जो टीम इंडिया के मैच हारने की वजह बनी।
अनुभवी जडेजा नहीं उठा पाए फायदा
मौजूदा टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा सबसे एक्सपीरियंस खिलाड़ी हैं, लेकिन गेंदबाजी में कमाल नहीं दिखा पाए। जडेजा ने पिछ पर बने गड्ढों (पैच) का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने पैच पर बॉलिंग नहीं की। अगर वे ऐसा करते तो उन्हें टर्न मिल सकता था। जडेजा को सिर्फ एक ही विकेट मिला और उन्होंने खूब रन खर्च किए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें