Advertisment

Engineers' Day 2021:आज है इंजीनियर्स दिवस, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई...

Engineers' Day 2021:आज है इंजीनियर्स दिवस, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई... Engineers' Day 2021: Today is Engineers Day, PM Modi congratulated the countrymen...

author-image
Bansal News
Engineers' Day 2021:आज है इंजीनियर्स दिवस, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंजीनियर्स दिवस (अभियंता दिवस) पर सभी Engineers' Day 2021 अभियंताओं को बधाई दी और कहा कि धरती को बेहतर बनाने और प्रौद्योगिकी के मामले में देश को आधुनिक बनाने में उनके योगदान का धन्यवाद करने के लिए शब्द नहीं हैं।भारत के महान अभियन्ता एवं देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से विभूषित सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्मदिवस पर देश हर साल इंजीनियर्स दिवस (अभियंता दिवस) मनाता है।

Advertisment

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘इंजीनियर्स दिवस पर सभी परिश्रमी इंजीनियरों को बधाई। हमारे ग्रह को बेहतर Engineers' Day 2021 और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं हैं। मैं एम. विश्वेश्वरय्या को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी उपलब्धियों को याद करता हूं।’’

वर्ष 1860 में जन्मे इस महान अभियंता Engineers' Day 2021 ने बेहद कम संसाधनों के बावजूद दक्षिण भारत में बांध निर्माण से लेकर सिंचाई तथा जलापूर्ति के क्षेत्र में बड़े-बड़े काम किए। विश्वेश्वरैया ने मैसूर के कृष्ण राजसागर बांध का निर्माण कराया, जिससे मैसूर और मंड्या जिलों का काया पलट हो गया।

Advertisment

वाड्यार वंश के शासनकाल में कावेरी नदी पर इस बांध के निर्माण के दौरान देश में सीमेंट नहीं बनता था। इसके लिए Engineers' Day 2021 इंजीनियरों ने मोर्टार तैयार किया जो सीमेंट से ज्यादा मजबूत था। इस बांध का निर्माण सर एमवी के नाम से प्रसिद्ध विश्वेश्वरैया के जीवन की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। विश्वेश्वरैया को 1912 में मैसूर के महाराजा ने अपना दीवान यानी मुख्यमंत्री नियुक्त किया। उनका निधन 1962 में हुआ।

Prime Minister Narendra Modi sushant singh rajput riteish deshmukh Sonu Sood Kartik Aaryan vicky kaushal Engineers' Day Engineers' Day 2021 Kriti Sanon and Ameesha Patel M Visvesvaraya Nagarjuna to Taapsee Pannu R Madhavan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें