/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Students-Created-Cyber-Software.webp)
Students Created Cyber Software
हाइलाइट्स
जबलपुर के इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाया काम का एप्लिकेशन
फेक न्यूज वे भ्रामक वीडियो मैसेज को करेगा ट्रैस, अलर्ट
जांच में 97% से ज्यादा सटीक निकला
Students Created Cyber Software: मध्यप्रदेश के जबलपुर के दो इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने कमाल के एप्लिकेशन तैयार किए हैं। ये इंटरनेट और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे फेक न्यूज और भ्रामक (Misleading) वीडियो मैसेज को रोकने में 97 फीसदी से ज्यादा कारगार साबित हुए हैं। एक तरह से इन छात्रों ने नया तकनीकी समाधान खोजा है।
ज्ञान गंगा इंस्टीट्यूट के छात्र हर्ष कुमार और शासकीय जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र आयुष ने दो अलग-अलग सिस्टम तैयार किए हैं। जो सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों, धमकियों और आपत्तिजनक कंटेंट को पहचानकर तत्काल अलर्ट भेजते हैं।
ज्ञान गंगा के हर्ष ने बनाया ‘अस्त्र AI’
ज्ञान गंगा इंस्टीट्यूट के हर्ष कुमार ने ‘अस्त्र AI’ नाम का एक एप्लिकेशन (Application) तैयार किया है। यह एप्लिकेशन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platforms) पर वायरल हो रही देश विरोधी और धार्मिक रूप से आपत्तिजनक पोस्ट्स को शुरुआती स्तर पर ही पहचान लेता है और तुरंत साइबर क्राइम सेल को सूचित (Information) करता है।
[caption id="attachment_898152" align="alignnone" width="910"]
जबलपुर के इंजीनियरिंग छात्र हर्ष कुमार और आयुष।[/caption]
कैसे काम करता है ‘अस्त्र AI’
हर्ष ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उन्हें साइबर सेल से मिली एक चुनौती के तहत मिला था। उनका दावा है कि अब तक ऐसा कोई टूल नहीं था, जो इतनी तेजी से वायरल कंटेंट को पकड़ सके। यह एप्लिकेशन ऑटोमैटिकली डिटेक्ट करता है और तुरंत रिपोर्ट करता है।
AI मॉडल से तय होता मैसेज कितना खतरनाक
शासकीय जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र आयुष ने ‘हॉक’ (Hawk) नाम की वेबसाइट विकसित की है, जो ट्विटर, टेलीग्राम और ई-मेल जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आने वाले हिंसा या धमकी से जुड़े मैसेजेस को ट्रैक करती है। शुरुआत में वेबसाइट इन मैसेजेस को AI मॉडल के जरिए जांचती है और फिर तय करती है कि संदेश खतरनाक है या नहीं।
आयुष ने बताया कि यदि कोई यूजर बार-बार झूठी खबरें या भड़काऊ मैसेज फैलाता है, तो सिस्टम उसे फ्लैग कर देता है, जिससे उसकी विश्वसनीयता कम हो जाती है। किसी गंभीर धमकी की स्थिति में ‘हॉक’ सीधे पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मैसेज भेजता है।
'छात्रों ने टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग किया'
[caption id="attachment_898155" align="alignnone" width="503"]
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की AI विभाग प्रमुख डॉ. आज्ञा मिश्रा।[/caption]
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की AI विभाग प्रमुख डॉ. आज्ञा मिश्रा ने इन दोनों छात्रों ने शानदार प्रयास किया है। इनके द्वारा तैयार एप्लिकेशन तकनीकें समस्या नहीं, समाधान बनकर सामने आई हैं। छात्रों ने टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग किया है।
ये भी पढ़ें: Indore Dancing Cop: डांसिंग कॉप रंजीत सिंह के सीने में दर्द, युवती के आरोप के बाद बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
जांच में 97% से ज्यादा सटीक निकला
इन सॉफ्टवेयर्स का जबलपुर साइबर सेल ने परीक्षण किया, जहां सभी को भारत विरोधी टिप्पणियां पोस्ट करने के लिए कहा गया और सिस्टम उन्हें लाइव पहचान लेता है। अब तक 100 से ज्यादा पोस्ट की पहचान हो चुकी है। इसकी सटीकता अभी 97.5% है। यह केवल सार्वजनिक डेटा का उपयोग करता है।
Cyber Security Training: UGC का नया नियम, कॉलेजों में अब साइबर सेफ्टी की ट्रेनिंग अनिवार्य, नए सत्र से होगा बदलाव
Cyber Security Training UGC Guidelines 2025: डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए अब छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ डिजिटल सुरक्षा की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे नए शैक्षणिक सत्र से छात्रों के स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम (दीक्षारंभ) में “साइबर हाइजीन” पर एक अनिवार्य सेशन जोड़ें। संसद समिति की सिफारिश पर यूजीसी ने यह कदम उठाया है। वहीं भोपाल के IEHE कॉलेज ने सत्र 2025-26 से इसे लागू करने की तैयारी शुरू की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cyber-security-training-mp-colleges-ugc-guidelines-2025-hindi-news-zvj.webp)
चैनल से जुड़ें