/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-10-26-at-6.25.06-PM.jpeg)
नई दिल्ली। देश भर में इंजीनियरिंग कालेजों एवं अन्य तकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिये नया अकादमिक सत्र 30 नवंबर से शुरू होगा । अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने यह घोषणा की । पहले से पाठ्यक्रम कर रहे छात्रों की कक्षाएं एक अक्टूबर से शुरू हो गई है। संशोधित अकादमिक कैलेंडर के मुताबिक, प्रथम वर्ष के छात्रों के लिये विद्यारंभ कार्यक्रम 15 नवंबर से शुरू होगा और कक्षाएं 30 नवंबर से शुरू होगी ।
एआईसीटीई के सदस्य सचिव ने कहा, ‘‘ यह कार्यक्रम ऐसे संस्थानों पर लागू नहीं है जिन्होंने दाखिले की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली है और पूर्व के कार्यक्रम के मुताबिक कक्षाएं शुरू कर दी है। हालांकि ऐसे संस्थान रिक्तियों के मद्देनजर नये छात्रों को दाखिला देते हैं तब रद्द करने एवं फीस वापसी का नया कार्यक्रम लागू होगा । ’’ तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिये पूर्ण धन वापसी के साथ सीटों को रद्द करने की अंतिम तिथि को 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। नये छात्र 30 अक्टूबर तक पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष में पार्श्व प्रवेश माध्यम से दाखिला ले सकते हैं ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें