ENG vs SLWC: आज का दिन डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बहुत खराब रहा। क्योंकि आज टी-20 विश्व कप में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को हरा दिया। इस जीत के साथ ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ऐसी दूसरी टीम बनी है जिसने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं इंग्लैंड की जीत के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई।
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम पथुम निसांका के 67 रनों और भानुका राजपक्षे के 22 रनों की बदौलत 141 रन ही बना पाई। खास बात यह है कि श्रीलंका जहां 170 के आसपास पहुंचती दिख रही थी वो महज 141 रन ही बोर्ड पर टांग सकी। इसकी वजह श्रीलंका के आखिरी 5 ओवर में पांच विकेट खोकर महज 5 रन बनाना है।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही। पावरप्ले में ही इंग्लैंड ने 70 रन बना लिए थे। लेकिन इसी बी; हसंरगा ने विकेट निकाल इंग्लैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। महज 111 रन के स्कोर पर आधी इंग्लिश टीम पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन बेन स्कोक्स ने एक छोर संभाले रखा और टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के जीत की मन्नत कर रही थी। लेकिन इंग्लैंड ने श्रीलंका को हरा उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया। वहीं ग्रुप-2 में अभी तक सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला नहीं हुआ है।