Advertisment

ENG vs SA: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में क्या हो सकती है टीम और रणनीति, जानें पूरी खबर

ENG vs SA: दोनों टीमों को पिछले मैच में कमजोर टीमों के हाथों अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका और...

author-image
Bansal News
ENG vs SA: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में क्या हो सकती है टीम और रणनीति, जानें पूरी खबर

ENG vs SA: दोनों टीमों को पिछले मैच में कमजोर टीमों के हाथों अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड शनिवार को वर्ल्ड कप के मैच में आमने सामने होंगे तो नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन बेहतर

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर (5 विकेट पर 428 रन) का रिकॉर्ड बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को धर्मशाला में वर्षाबाधित मैच में नीदरलैंड ने हराकर उलटफेर कर दिया। यह इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की पहली हार थी।

इसी तरह इंग्लैंड को दिल्ली में अफगानिस्तान ने मात दी। 50 ओवरों के वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड भले ही 4-3 का है लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट की शुरूआत में आस्ट्रेलिया और श्रीलंका को 100 से अधिक रनों के अंतर से हराया लेकिन डच टीम से हार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दबाव के सामने टीम बिखर जाती है।

Advertisment

ENG के बल्लेबाजों का मनोबल गिरा हुआ

इंग्लैंड की टीम भी हर विभाग में जूझ रही है और उसका मनोबल गिरा हुआ है। इस मैच में उसे बेन स्टोक्स की सेवायें मिल सकती है जो पहले 3 मैच चोट के कारण नहीं खेल सके थे।

टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने हराया था। इसके बाद इंग्लैंड ने बांग्लादेश को मात दी लेकिन अफगानिस्तान से मिली हार ने उसका मनोबल गिरा दिया। 3 मैचों में 43, 20 और 9 के स्कोर के साथ जोस बटलर का मनोबल गिरा हुआ है। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने भी 3 मैचों में 20, 0 और 10 रन बनाये हैं।

जो रूट ने दो अर्धशतक और डेविड मलान ने शतक बनाया है लेकिन बल्लेबाजों को एक ईकाई के रूप में खेलना होगा। रीसे टॉपली (5 विकेट), मार्क वुड (3 विकेट) और आदिल रशीद (4 विकेट) भी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

Advertisment

वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार

पिछली बार इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक 20 विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर मुंबई पहुंच गए हैं लेकिन वह रिजर्व गेंदबाज होंगे और अभी वापसी का कोई इरादा नहीं है। तेम्बा बावुमा बतौर बल्लेबाज कभी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन पिछले साल भर में कप्तानी बखूबी की है।

लगातार दो शतक के साथ क्विंटोन डिकॉक ने साबित कर दिया कि वह भी पीछे नहीं है। एडेन मार्कराम और रासी वान डेर डुसेन भी फॉर्म में हैं और हालात के अनुरूप तेज खेल सकते हैं।

वर्ल्ड कप का कारवां आखिर उस मैदान पर आ गया है जहां 2011 में फाइनल हुआ था। सीमारेखा छोटी होने से वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों का मददगार रहा है।

Advertisment

दोनों टीमें इस प्रकार है

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीसे टॉपली, गुस एटकिंसन।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजी हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रेस वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स। मैच का समय: दोपहर दो बजे से।

ये भी पढ़ें: 

Maharashtra News: नवी मुंबई में बार पर छापा, 43 लोगों के खिलाफ FIR

Liver Problem: लिवर को हेल्दी रखना है तो डाइट में शामिल करें ये कुछ खास सब्जियां, सर्दियों में मिलेगी राहत

Pune Aircraft Crash: पुणे में ट्रेनिंग सेशन के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट घायल

Navratri 2023: 70 लाख से सजा मां दुर्गा का पंडाल, आयोजकों का दावा-12 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन

Chandra Grahan 2023: अश्विनी नक्षत्र में इस राशि पर लगेगा आखिरी चंद्र ग्रहण, सूतक लगने से पहले जरूर कर लें ये उपाय

 icc world cup 2023, world cup 2023, eng vs sa, england vs south africa

Joe Root Liam Livingstone Keshav Maharaj Jos Buttler Kagiso Rabada world cup 2023 eng vs sa England vs South Africa David Miller Aiden Markram Temba Bavuma mark wood Marco Jansen ben stokes dawid malan Harry Brook icc world cup 2023 Jonny Bairstow Chris Woakes Heinrich Klaasen Rassie van der Dussen Adil Rashid Lungi Ngidi tabraiz shamsi Reece Topley South Africa: Quinton de Kock
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें