Advertisment

ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को चमत्कारिक जीत की उम्मीद, जानें पिच और टीम की रिपोर्ट

ENG vs PAK: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को अपने आखिरी लीग मैच में लगभग...

author-image
Bansal News
ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को चमत्कारिक जीत की उम्मीद, जानें पिच और टीम की रिपोर्ट

ENG vs PAK: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को अपने आखिरी लीग मैच में लगभग असंभव अंतर के साथ चमत्कारिक जीत दर्ज करनी होगी जबकि इंग्लैंड की नजरें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये क्वालीफाई करने पर लगी होंगी।

Advertisment

PAKका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन  

श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड का रनरेट काफी बेहतर हो गया है जिससे पाकिस्तान की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदों पर लगभग पानी फिर गया। 1992 की चैम्पियन पाकिस्तान को अब असंभव से अंतर से इंग्लैंड को हराना होगा। न्यूजीलैंड का नेट रनरेट इस समय प्लस 0.743 है जबकि पाकिस्तान का प्लस 0.036 है।

बाबर आजम की टीम को पहले बल्लेबाजी करने पर करीब 287 रन से जीतना होगा और लक्ष्य का पीछा करते हुए 284 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी जो नामुमकिन सा है। पूर्व चैम्पियन इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन उसका लक्ष्य टॉप 8 में रहकर 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये क्वालीफाई करना है।

PAKके बल्लेबाजों को करना होगा बेहतर  

इसके लिये बांग्लादेश, नीदरलैंड और इंग्लैंड में चौतरफा मुकाबला है। आखिरी मैच में नीदरलैंड को 160 रन से हराकर इंग्लैंड ने खोया आत्मविश्वास हासिल किया है और अब वह 7वें स्थान पर है। पाकिस्तान को हराने से उसकी जगह पक्की हो जायेगी क्योंकि बांग्लादेश और नीदरलैंड को आस्ट्रेलिया और भारत से खेलना है।

Advertisment

इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका लेकिन आखिरी 2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके उम्मीद जगाई है। ईडन गार्डंस पर दो मैच खेल चुकी पाकिस्तानी टीम को हालात की बेहतर जानकारी है। लेकिन उसे टॉप 5 बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी।

बल्लेबाजों और गेंदबाजों की होगी जंग

न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले फखर जमां का 5 मैचों से बाहर रहना रहस्य बना हुआ है। उन्होंने बाबर के साथ 141 गेंद में 194 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई थी। दूसरी ओर लगातार 5 मैच हारकर इंग्लैंड का वर्ल्ड कप बरकरार रहने का सपना टूट गया।

बेन स्टोक्स और डेविड मलान ने पिछले 2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और शाहीन शाह अफरीदी तथा हसन रऊफ से उनकी जंग देखने लायक होगी। स्टोक्स ने पिछले दो मैचों में अर्धशतक और शतक जमाया। उनके लिये 300 से अधिक रन बना चुके एकमात्र बल्लेबआज मलान ने हमेशा अच्छी शुरूआत दी है।

Advertisment

मोईन और रशीद पर भी नजरें होंगी

इंग्लैंड को जो रूट, हैरी ब्रूक और कप्तान जोस बटलर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इंग्लैंड के लिये क्रिस वोक्स ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। वोक्स और डेविड विली के रूप में इंग्लैंड के पास दो शानदार तेज गेंदबाज हैं।

पाकिस्तान के फखर और बाबर के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा। स्पिनरों की मददगार पिच पर मोईन अली और आदिल रशीद पर भी नजरें होंगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमामुल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

Advertisment

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स। मैच का समय: दोपहर 2 बजे से।

ये भी पढ़ें: 

Haryana Poisonous Liquor: फिर जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों ने तोड़ा दम, जानें क्या है मामला

Places to visit in Agra: आगरा में ताज महल के अलावा घूमें ये 4 जगह, दिल हो जाएगा खुश, देखें तस्वीरें

Viral Video: एग्जाम में चीटिंग कर रही थी लड़की, शिक्षक के मना करने पर किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो

Interesting Fact: इस देश में पुरूषों को करनी होती हैं दो शादियां, मना करने पर मिलती है उम्रकैद की सजा

Motivational Quotes: सफलता के रास्ते में आ रहीं कठिनाईयों को दूर करेंगे ये Motivational Quotes, एक बार पढ़ें जरूर

pak vs eng, eng vs pak, world cup 2023, icc world cup 2023, 2023 world cup, pakistan vs england, england vs pakistan 

Hasan Ali Joe Root Moeen Ali Liam Livingstone Jos Buttler mohammad rizwan world cup 2023 Shaheen shah afridi Haris Rauf babar azam fakhar zaman Sam Curran ben stokes dawid malan england vs pakistan Pak vs ENG pakistan vs England Harry Brook icc world cup 2023 Jonny Bairstow Chris Woakes Adil Rashid David Willey Gus Atkinson Iftikhar Ahmed Mohammad Nawaz Saud Shakeel Usama Mir shadab khan Mohammad Wasim. Abdullah Shafiq Salman Ali Aga Imamul Haq Brydon Carse Mark Wood and Chris Woakes 2023 world cup eng vs pak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें