Advertisment

ENG vs NZ World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने उतरेगा इंग्लैंड, जानें क्या हो सकती है रणनीति

ENG vs NZ World Cup 2023: सफेद गेंद के क्रिकेट की परिभाषा ही बदल देने वाले इंग्लैंड क्रिकेट की स्वर्णिम पीढी के क्रिकेटर चोटों से...

author-image
Bansal News
ENG vs NZ World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने उतरेगा इंग्लैंड, जानें क्या हो सकती है रणनीति

ENG vs NZ World Cup 2023: सफेद गेंद के क्रिकेट की परिभाषा ही बदल देने वाले इंग्लैंड क्रिकेट की स्वर्णिम पीढी के क्रिकेटर चोटों से प्रभावित न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेंगे और उनका इरादा 2019 फाइनल को दोहराने का होगा।

Advertisment

विलियमसन और साउदी नहीं होंगे शामिल

इंग्लैंड की टीम युवा नहीं है लेकिन जोस बटलर की कप्तानी में वह तीसरा वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है। टी20 वर्ल्ड कप भी इंग्लैंड ने ही जीता था। दूसरी ओर अभी तक ICC वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी न्यूजीलैंड टीम के सामने कई समस्यायें हैं।

कप्तान केन विलियमसन अभ्यास मैच खेलने के बावजूद पहला मैच नहीं खेल पायेंगे। वहीं तेज गेंदबाज टिम साउदी भी पहले मैच में उपलब्ध नहीं हैं। दोनों सर्जरी के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। अहमदाबाद की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों की मददगार होती है और इंग्लैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाजों की पूरी जमात है।

इंग्लैंड के पास अच्छी बल्लेबाजी

इसके अलावा बेन स्टोक्स भी संन्यास का फैसला वापिस लेकर लौट आये हैं। घुटने की दिक्कत के कारण वह भले ही बतौर गेंदबाज उतना योगदान नहीं दे सकेंगे लेकिन बड़े मैचों में वह कमाल करने में माहिर हैं। पिछले दो वर्ल्ड कप फाइनल (2019 और 2022) में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

Advertisment

उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, डेविड मलान और जो रूट जैसे बल्लेबाज भी हैं। इन सभी को आईपीएल में खेलने का फायदा मिलेगा। मोईन अली, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन के रूप में उनके पास बेहतरीन हरफनमौला भी हैं।

जोफ्रा आर्चर की खलेगी कमी

गेंदबाजी में मार्क वुड के पास रफ्तार और आईपीएल का अनुभव है। स्पिन का जिम्मा आदिल रशीद संभालेंगे। इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वह रिजर्व के रूप में टीम में हैं।

दूसरी ओर विलियमसन और साउदी के अनुभव की न्यूजीलैंड को कमी खलेगी लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से उसके हौसले बुलंद होंगे। न्यूजीलैंड टीम 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप तथा 2021 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची।

Advertisment

टॉम लाथम का खराब फॉर्म चिंता का सबब

डेरिल मिशेल फॉर्म में हैं और टॉप ऑर्डर पर डेवन कोन्वे जैसा बेहतरीन बल्लेबाज है। कार्यवाहक कप्तान टॉम लेथम का खराब फॉर्म हालांकि चिंता का सबब है। उनके पास जिम्मी नीशाम और ग्लेन फिलिप्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं।

विल यंग ने इस साल वनडे में 14 मैचों में 578 रन बनाये और तीसरे नंबर पर वह काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। गेंदबाजी में टीम को साउदी की कमी खलेगी लेकिन मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन टीम में हैं।

दोनों टीमें

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, लायम लिविंगस्टन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम करन, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीसे टॉपले, गुस एटकिंसन।

Advertisment

न्यूजीलैंड: टॉम लेथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवन कोन्वे, विल यंग, केन विलियमसन (पहले मैच में उपलब्ध नहीं), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी।  मैच का समय: दोपहर दो बजे से।

ये भी पढ़ें: 

MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, बम्होरी और सुल्तानगंज दो नई तहसील बनाई जाएंगी

Sarva Pitru Amavasya 2023: कब है सर्व पितृ अमावस्या, इसी दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, कैसे कर पाएंगे श्राद्ध

Raigarh News: रायगढ़ में केलो नदी के किनारे कार नदी में बही, देखें वीडियो  

Tiger 3 Trailer Release Date Out: इस दिन रिलीज होगा टाइगर 3 का ट्रेलर, तैयार हो जाइए कैसा होगा नया अंदाज

CG News: श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की नई दरें निर्धारित, एक अक्टूबर से आदेश लागू, यहां देखें पूरी लिस्ट

icc world cup 2023, world cup 2023, nz vs eng, world cup eng vs nz, eng vs nz world cup 2023, 

Tom Latham Joe Root Moeen Ali Liam Livingstone world cup 2023 Will Young Rachin Ravindra mark wood Devon Conway Jimmy Neesham Reece Topley LOCKIE FERGUSON Sam Curran glenn phillips ben stokes dawid malan Trent Boult mark chapman Harry Brook icc world cup 2023 Jonny Bairstow tim southee Adil Rashid Chris Woakes New Zealand: Kane Williamson (c) Daryl Mitchell David Willey eng vs nz world cup 2023 Gus Atkinson Ish Sodhi Jos Buttler (c) Matt Henry Mitch Santner nz vs eng world cup eng vs nz
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें