Advertisment

ENG vs NED: इंग्लैंड की नजरें नीदरलैंड पर जीत के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी की दावेदारी मजबूत करने पर

ENG vs NED:  वर्ल्ड कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी पूर्व चैम्पियन इंग्लैंड की टीम जब नीदरलैंड...

author-image
Bansal News
ENG vs NED: इंग्लैंड की नजरें नीदरलैंड पर जीत के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी की दावेदारी मजबूत करने पर

ENG vs NED:  वर्ल्ड कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी पूर्व चैम्पियन इंग्लैंड की टीम जब नीदरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसके सामने जीत के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने की चुनौती होगी।

Advertisment

चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की दौड़ में टीमें

इंग्लैंड 7 मैचों में महज 1 जीत के साथ 10 टीमों की पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है जबकि नीदरलैंड की स्थिति उससे थोड़ी बेहतर है। टीम इतने ही मैचों में 2 जीत और 4 अंक के साथ 9वें स्थान पर है। दोनों टीमें आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है।

इंग्लैंड को शनिवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से 33 रन की हार का सामना करना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टूर्नामेंट के दौरान बताया कि मेजबान पाकिस्तान के अलावा वर्ल्ड कप की टॉप 7 टीमें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी।

ENG के लिए आसान NED को हराना मुश्किल

इसके बाद से सभी टीमों ने इसमें जगह बनाने के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया। 4 साल पहले चैम्पियन बनी इंग्लैंड की टीम के लिए इस बार वर्ल्ड कप में कुछ भी अच्छा नहीं रहा।

Advertisment

इससे पहले इंग्लैंड की कोई भी टीम वर्ल्ड कप में इतने अधिक मैच नहीं हारी है। हालात यह है कि नीदरलैंड के खिलाफ भी टीम को तगड़ा दावेदार नहीं माना जा रहा है।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड को नीदरलैंड और फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। यह हालांकि इतना आसान नहीं होगा क्योंकि कागजों पर मजबूत दिखने वाली ‘थ्री लायन्स’ की टीम का आत्मविश्वास काफी नीचे गिर गया है।

ENGके बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

टीम की बल्लेबाजी इकाई बुरी तरह विफल रही है। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए संघर्ष करते दिखे है, जबकि अनुभवी जो रूट अपनी ख्याति के मुताबिक निरंतर प्रदर्शन नहीं कर सके। कप्तान जोस बटलर और बड़े शॉट खेलने में माहिर लियाम लिंयामस्टोन भी बुरी तरह विफल रहे हैं।

Advertisment

इस मुकाबले को जीतने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आक्रामक प्रदर्शन करना होगा। टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन हालांकि बल्लेबाजों से कुछ बेहतर रहा है लेकिन उस में भी विविधता की कमी दिखी है।

कुछ गेंदबाजों को छोड दे तो ज्यादातर गेंदबाज भारतीय परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे है। बेन स्टोक्स टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर रहे है जबकि मोईन अली की फिरकी गेंदबाजी कारगर नहीं रही।

नीदरलैंड कर सकती है चमत्कार

नीदरलैंड की टीम इंग्लैंड के गिरे हुए मनोबल का फायदा उठाकर एक और उलटफेर करना चाहेगी। दिग्गज टीमों को पछाड़ कर इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के बाद टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी।

Advertisment

‘ऑरेंज आर्मी’ ने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और यह टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक और उलटफेर कर अपने फैंस को जश्न मनाने का मौका देना चाहेगी। वर्ल्ड कप में टीम के लिए सबसे कमजोर कड़ी टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम को इस पर ध्यान देना होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (C & WK), कोलिन एकरमैन, वेस्ले बारेसी (WK), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओडोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वान बीक,  रोल्फ वान डर मर्वे, पॉल वान मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह। मैच का समय: दोपहर 2 बजे शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: 

Morning Beauty Tips: सुबह उठकर मुरझाया हुआ चेहरा ऐसें करें ठीक, अपनाएं ये 5 तरीके

The Railway Men Trailer: ऐसे रातों-रात कब्रिस्तान में तब्दील हुआ था भोपाल, सामने आया वेब सीरीज का ट्रेलर

MP Election 2023: टोटके लगाएंगे नैया पार, समर्थकों ने BJP प्रत्‍याशी को पहनाई नींबू-मिर्च की माला

Delhi Pollution Alert: दिल्ली में दिवाली बाद लागू होगा ऑड-ईवन सिस्टम, 10 नवंबर तक स्कूल बंद

Gharelu Nuskhen: प्रदूषण से हो रही है सांस लेने की दिक्कत तो इन आसान घरेलु नुस्खों से मिलेगी राहत

world cup 2023, icc world cup 2023, eng vs ned, england vs netherlands, ned vs eng, netherlands vs england, champions trophy 

Champions Trophy Joe Root Moeen Ali Liam Livingstone Jos Buttler world cup 2023 Sam Curran max odowd ben stokes dawid malan Harry Brook icc world cup 2023 Jonny Bairstow Adil Rashid David Willey Gus Atkinson Aryan Dutt Bas de Leede Logan van Beek Ryan Klein Sybrand Engelbrecht Teja Nidamanuru Scott Edwards Colin Ackerman Saqib Zulfikar Wesley Baresi Brydon Carse eng vs ned england vs netherlands Mark Wood and Chris Woakes ned vs eng netherlands vs england Paul Van Meekeren and Vikramjit Singh. Rolf van der Merwe Shariz Ahmed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें