/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ED-Raid-on-CM-Hemant-Soren.jpg)
हाइलाइटस
- हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई
- रांची-दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
- पूछताछ के लिए पुलिस लेकर पहुंची ईडी
ED Raid on CM Hemant Soren: दो दिवसीय दौरे पर गये सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर सोमवार को अचानक ईडी की कार्रवाई हुई। इसके बाद झारखंड में सियासी और प्रशासनिक गर्मी बढ़ गयी है। पूरा अमला पूरी तरह से रेस है।
https://twitter.com/ANI/status/1751830635185148031?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1751830635185148031%7Ctwgr%5E1ba322b101f3295c490359e1796266a038863eb1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fncr%2Fstory-ed-team-hemant-soren-house-delhi-land-scam-9258474.html
सुबह में मुख्य सचिव ने अचानक आपात बैठक बुलाई और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हुई। इसके बाद प्रदेश के साथ साथ राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा तैनात किये गये।
झारखंड में CM हाउस और भाजपा दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई गई
सीएस की आपात बैठक के बाद धीरे-धीरे करके पूरी राजधानी में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है। इसके साथ राजभवन, सीएम आवास, मंत्री-विधायक आवास के साथ साथ मुख्य चौक-चौराहों पर सुरक्षा पुख्ता की गयी है।
राज भवन में सबसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दी गई है। पैरामिलिट्री फोर्स और जिला पुलिस की टीम भारी संख्या में राजधानी के बाहर मौजूद हैं। आसपास और पूरे कैंपस की निगरानी वो कर रहे हैं।
20 जनवरी को CM हाउस में साढ़े 7 घंटे हुई पूछताछ
इससे पहले ED ने 20 जनवरी को CM हाउस में हेमंत सोरेन से करीब साढ़े 7 घंटे पूछताछ की थी। तब एजेंसी ने उनसे सोर्स ऑफ इनकम और आयकर रिटर्न में दिए गए ब्योरे संबंधित सवाल किए थे। यह पूछताछ DAV बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन से जुड़ी हुई थी।
पूछताछ के बाद CM सोरेन ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि मैंने ED के सभी सवालों के जवाब दिए हैं। आगे भी पूछताछ होती है तो वे जवाब देने को तैयार हैं। इसके बाद ED ने उन्हें दूसरी बार पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी के बीच समय और स्थान बताने को कहा था।
पूछताछ के लिए 10वां समन जारी कर चुकी है ईडी
राज्य के चीफ सेक्रेटरी एल खियांग्ते ने अफसरों की एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। रांची के एसएसपी ने भी सभी थानेदारों को तलब किया है। बता दें कि, बीती 25 जनवरी को ईडी ने सीएम सोरेन को दसवीं बार समन भेजकर पूछा था कि वे 29 या 31 जनवरी के बीच कब पूछताछ के लिए हाजिर होंगे।
एजेंसी ने सोरेन से यह भी कहा था कि अगर समन भेजने के बाद वो हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी टीम खुद उनके पास पहुंच जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें