Advertisment

Amanatullah Khan: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार, सुबह आवास पर मारी रेड; वक्फ बोर्ड में घोटाले का आरोप

ED Arrest Amanatullah Khan: प्रवर्तन निदेशालय ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
aman sharma
ED Arrest Amanatullah Khan

Enforcement Directorate has arrested AAP MLA Amanatullah Khan from his residence He has been arrested for his connection with the Waqf Board scam Hindi News

ED Arrest Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक आमनतुल्लाह खान (ED Arrest Amanatullah Khan) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। सुबह उनके आवास पर करीब सुबह 7 बजे ही उनके घर प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम पहुंच गई थी। इसके बाद करीब 6 घंटे की पूछताछ की गई। कथित वक्फ बोर्ड घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है। सुबह छापेमारी के बाद अमानतुल्लाह खान के निवास पर काफी हंगामा भी हुआ था।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1830430822597628208

आप विधायक ने ईडी (ED Arrest Amanatullah Khan) की टीम को घर में घुसने से रोकने के लिए अपनी सास के बीमार होने का हवाला भी दिया था। साथ ही उन्होंने ईडी के एक अधिकारी से चार सप्ताह का समय भी मांगा था। इसका वीडियो स्वंय आप विधायक ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।

https://twitter.com/ANI/status/1830498913247510591

सुबह पहुंची थी ईडी

दिल्ली स्थित अमानतुल्लाह खान के निवास स्थान पर ED की टीम (ED Arrest Amanatullah Khan) दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पहुंची थी। सोशल मीडिया एक्स पर अमानतुल्लाह ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि ईडी की टीम मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है। राजधानी दिल्ली विधासभा में ओखला विधायक अमानतुल्लाह ने आगे कहा कि आज सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ईडी मेरे घर पहुंची है। तानाशाह ने मुझे और अन्य आम आदमी पार्टी नेताओं का उत्पीड़न करने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी है।

BJP पर आप हुई हमलावर

आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत आप के कई नेताओं के केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां उन लोगों को अपना निशाना बना रही हैं, जो कि सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं। एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यह भी कहा कि वह एजेंसी द्वारा भेजे जा रहे सभी नोटिस का जवाब दे रहे हैं, लेकिन एक टीम तलाशी वारंट पर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है।

Advertisment

https://twitter.com/msisodia/status/1830426684190867905

वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय का सिर्फ एक काम यह है कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आवाज उठाने वाले का इसी तरह से मनोबल तोड़ना है। उन्होंने यह भी आरोप लगाए हैं कि जो लोग नहीं टूटते हैं, उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जाता है।

https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1830441016744181779

इसके बाद आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता संजय सिंह ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय के पास अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं थे। आप नेता ने यह आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही और प्रवर्तन निदेशालय की गुंडागर्दी जारी है। संजय सिंह ने आगे कहा कि ईडी ने अमानतुल्लाह को पूछताछ के लिए बुलाया था और खान ने उन्हें सूचित किया था कि उनकी सास का कैंसर का ऑपरेशन होने वाला है, लेकिन ईडी की टीम उनके घर पहुंच गई।

बीजेपी ने किया पलटवार

आम आदमी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने निशाना साधते हुए आरोप लगाए हैं कि पार्टी में भ्रष्ट लोगों की लंबी लिस्ट है। उन्होंने कहा कि जब कानून अपना काम करता है तो वह शोर मचाना शुरू कर देते हैं। अमानतुल्लाह खान ईडी (ED Arrest Amanatullah Khan) की कार्रवाई के खिलाफ बोल रहे हैं, जिन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार किया था। अगर आपने भ्रष्टाचार किया है तो आपको इसपर जवाब भी देना पड़ेगा। कानून सभी के लिए एक समान है।

Advertisment

https://twitter.com/Virend_Sachdeva/status/1830458896877502702

साथ ही सचदेवा ने आगे कहा कि जब ईडी अमानतुल्लाह खान के घर पर पहुंची थी तब वह आरोप ला रहे हैं कि जांच एजेंसी उन्हें वहां गिरफ्तार करने आई है। मगर वह इस तथ्य के बारे में बात नहीं कर रहे हैं कि एजेंसी उन्हें वहां पर वक्फ बोर्ड में की गई कथित वित्तीय अनियमितताओं के बारे में जांच करने के लिए पहुंची है। इसके बाद दिल्ली अध्यक्ष ने कहा कि यह देश कानून के सिद्धांतों पर कार्य करता है और जैसा आप बोएंगे, वैसा ही आप कांटेगे।

ये भी पढ़ें- Brazil Banned X: आमने सामने आए Musk और ब्राजील के SC के जज Alexandre, Tesla CEO ने फिर साधा निशाना; लोगों से मांगे सबूत

ये भी पढ़ें- Share Market Update: सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, ध्वस्त किए पुराने रिकॉर्ड; 10 शेयर बने रॉकेट

Advertisment
amanatullah khan ed officer amantullah khan अमानतुल्लाह खान अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें