Advertisment

जोर लगा के हईशा... जब कीचड़ में फंसी मंत्री जी की गाड़ी, लगाना पड़ा धक्का

जोर लगा के हईशा... जब कीचड़ में फंसी मंत्री जी की गाड़ी, लगाना पड़ा धक्का Energy Minister Pradyuman Singh Tomar's car stuck in the mud, pushed the car vkj

author-image
deepak
जोर लगा के हईशा... जब कीचड़ में फंसी मंत्री जी की गाड़ी, लगाना पड़ा धक्का

Pradyuman Singh Tomar : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्री और सिंधिया के चहेते उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने क्रिया कलापों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। बीते दिनों उन्होंने एक युवक के पैर तक धुला दिए थे। इतना ही नहीं मंत्री जी ने क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग को लेकर चप्पल तक त्याग दी थी। लेकिन इसके बाद भी सड़को का निर्माण नहीं हो सका और मंत्री जी की कार ही कीचड़ में फंस गई, मंत्री तोमर को खुद उतरकर कार को धक्का लगाना पड़ा।

Advertisment

मंत्री तोमर ने लगाया धक्का

दरअसल, सोमवार को ऊर्जा मंत्री विनय नगर में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अधिकारियों को कीचड़ भरी सड़कों को दुरस्त करने के निर्देश दिए, लेकिन बदहाल सड़क ने उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की फजीहत करवा दी। सोमवार की शाम ऊर्जा मंत्री की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। जिसके बाद मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को खुद गाड़ी से नीचे उतर कर गाड़ी को धक्का लगानी पड़ी है। इस दैरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब ऊर्जा मंत्री खुद अपनी ही विधानसभा क्षेत्र की सड़को के गड्ढों में फंसे हुए नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/sunilahirwar98/status/1615262686736187392

मंत्री जी ने धुलाए युवक के पैर

इससे पहले ग्वालियर शहर के विनय नगर सेक्टर 2 के निवासियों ने गंदगी और कीचड़ से परेशान होकर गलियों को बंद कर दिया था। जब इस बात की खबर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को लगी तो वह मौके पर पहुंचे। और अधिकारियों को तत्काल सफाई शुरू करने के निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने एक युवक के कीचड़ में सने पैरों को अपने हाथों से साफ़ किया और कहा कि आपको कोई परेशानी हो इसकी जिम्मेदारी हमारी है।

Minister Pradyuman Singh Tomar Minister Pradhuman Singh Tomar Pradyuman Singh Tomar Pradhuman Singh Tomar madhya pradesh news update Pradhuman Singh Tomar news electricity minister pradhuman singh tomar Energy Minister Pradyuman Singh Tomar minister pradyuman singh tomar news minister pradyuman singh tomer pradhuman singh tomar minister pradyuman singh tomar climbed transformer pradyumn singh tomar viral video pradyuman singh tomar pradyuman singh tomar video viral energy minister push her car minister car stuck in gwalior mud minister push her car mp energy minister car stuck in mud mp energy minister natak mud on gwalior road shivraj government truth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें