Advertisment

End of Era IPOD: म्यूजिक लवर्स को लगा झटका, 20 साल बाद अब एपल नहीं बनाएगी आईपॉड.....

कंपनी ने आईपॉड के 20 साल के सफर को खत्म कर दिया है जिसके साथ ही अब आईपॉड को केवल सप्लाई खत्म होने तक खरीदा जा सकेगा।

author-image
Bansal News
End of Era IPOD: म्यूजिक लवर्स को लगा झटका, 20 साल बाद अब एपल नहीं बनाएगी आईपॉड.....

End of Era IPOD: दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर अब कंपनी ने आईपॉड के 20 साल के सफर को खत्म कर दिया है जिसके साथ ही अब आईपॉड को केवल सप्लाई खत्म होने तक खरीदा जा सकेगा। बताते चलें कि, इसकी आधिकारिक घोषणा अब हुई है।

Advertisment

टेक कंपनी ने कही ये बात

इसे लेकर टेक कंपनी एप्पल के आधिकारिक बयान में वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ग्रेग जोस्वियाक ने कहा कि, एपल में म्यूजिक हमेशा कोर का हिस्सा रहा है और जिस तरह से आईपॉड इसे लाखों लोगों तक लेकर आया है वह एक म्यूजिक इंडस्ट्री के प्रभाव से ज्यादा है। आईपॉड ने म्यूजिक सुनने, डिस्कवर करने और शेयर करने के तरीके को रीडिफाइन किया है।' उन्होंने कहा कि कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स जो एपल म्यूजिक के साथ आते हैं, उनमें आईपॉड जिंदा रहेगा।

आईपॉड के दर्जनों प्रोडक्ट हुए लॉन्च

आपको बताते चलें कि, जहां पर एप्पल कंपनी के इस आईपॉड को 21 साल पहले 23 अक्टूबर 2001 को लॉन्च किया गया था। यह पहला एमपी3 प्लेयर था जो 1,000 से ज्यादा गाने और 10 घंटे की बैटरी को स्टोर करने की श्रमता रखता था। इस कंपनी में आईपॉड के अब तक कई वर्जन आ गए है जिसके चलते ही आईपॉड कम खरीदा जाने लगा। इसकी पॉपुलेरिटी कम होती चली गई। इस कारण कंपनी ने 2014 से ऑईपॉड के मॉडल्स को चरणबद्ध तरीके से बंद करना शुरू कर दिया।

Advertisment
चैनल से जुड़ें