Advertisment

Bhopal Encroachment: भदभदा झुग्गी बस्ती पर चला प्रशासन का बुलडोजर, NGT के आदेश पर की कार्रवाई

Bhopal Encroachment: ऱाजधानी की भदभदा झुग्गी बस्ती पर चला प्रशासन का बुलडोजर, NGT के आदेश पर की गई कार्रवाई।

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal Encroachment: भदभदा झुग्गी बस्ती पर चला प्रशासन का बुलडोजर, NGT के आदेश पर की कार्रवाई

   हाइलाइट्स

  • भोपाल में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण।
  • भदभदा बस्ती पर चला प्रशासन का बुलडोजर।
  • NGT के आदेश पर की गई कार्रवाई।
Advertisment

Bhopal Encroachment: राजधानी भोपाल में ताज होटल के ठीक सामने भदभदा झुग्गी बस्ती से प्रशासन ने आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।  बता दें, कि सुबह 9 बजे तक 26 लोगों ने सहमति बनाकर अपने घर खाली कर दिए थे। बाकी बचे घरों से भी खाली कराया जा रहा है। पूरी भदभदा बस्ती छावनी में तब्दील हो गई है। बता दें, कि मीडिया को मौके पर नहीं पहुंचन दिया। 1 किलोमीटर दूरी पर ही रोक दिया गया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1760194779059544564?s=20

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के अनुसार, NGT के आदेश के बाद (Bhopal Encroachment) भदभदा झुग्गी बस्ती से 386 अतिक्रमणों को  हटाया जाना है। यहा रह रहे लोगों को 20 फरवरी मंगलवार तक की मोहलत दी गई थी।

बुधवार सुबह भदभदा बस्ती से अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पहुंची। बस्ती के लोगों को मंगलवार तक की मोहलत दी गई थी।

जिला प्रशासन ने इन्हें 3 ऑप्शन दिए थे- मुआवजा राशि, PM आवास की मंजूरी और चांदबड़ में जगह। अतिक्रमण (Bhopal Encroachment) के खिलाफ नगर निगम टीम ने आज से कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बैरिकेड कर आने-जाने वालों को रोक दिया है। मौके पर पुलिस के 1 हजार जवान मौजूद हैं।

Advertisment

संबंधित खबर:MP Vyapam Scam 2013: व्यापमं फर्जीवाड़े में 10 साल बाद बड़ा फैसला, 7 आरोपियों को 7-7 साल की सजा

   प्रशासन इसलिए हटा रहा अतिक्रमण

बुधवार सुबह 9 बजे तक कुल 26 लोगों ने मुआवजा राशि के चेक लेकर अतिक्रमण हटाने की सहमति दी।

बता दें, कि यह अतिक्रमण NGT के आदेश के बाद जिला प्रशासन हटा रहा है। इसे लेकर बीते दिनों में नगर निगम की तरफ से मुनादी भी कराई थी। साथ ही रहवासियों को अतिक्रमण हटाने के लिए 3 दिन का समय दिया था।

   PM आवास के लिए लोन सुविधा

कलेक्टर के अनुसार जो रहवासी PM आवास योजना के तहत मकान चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने पर लोन और घर दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। इसके लिए चांदबड़ में जगह भी चयनित की गई है। वहां भी शिफ्ट हो सकते हैं। इसके अलावा वे मुआवजा राशि के चेक लेकर भी शिफ्ट हो सकते हैं।

Advertisment

मंगलवार को शिफ्टिंग के लिए इंतजाम नहीं किए जाने पर रहवासियों ने विरोध जताया था।

संबंधित खबर:MP Patwari Recruitment Issue: पटवारी नियुक्ति के खिलाफ उम्मीदवार अब लड़ेंगे कानूनी लड़ाई, जांच के बाद भर्ती प्रक्रिया के विरोध की ये वजह

बस्ती में रहने वाले भास्कर साल्वे के मुताबिक, भदभदा (Bhopal Encroachment) बस्ती 100 साल पुरानी झुग्गी बस्ती है। इस बस्ती को NGT को जरिया बनाकर हटाया जा रहा है। हमने सभी जगह गुहार लगा लगाई कि यह बस्ती खाली न कराई जाए।  लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।

कोर्ट से हमें 12 मार्च तक का समय मिला है। कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों से कहा है, कि इस अवधि तक तो राहत दी जाए, लेकिन राहत नहीं दी गई। प्रशासन ने लोगों को कोई सुविधा नहीं दी है। 5 दिन से बिजली और पानी के कनेक्शन तक काट रखे हैं। शिफ्टिंग के लिए भी को अभी तक जगह नहीं दी है।

Advertisment
hindi news Bansal News bhopal news MP news encroachment news bhadbhada colony encroachment bhadbhada news encroachment removed orders ngt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें