Kulgam & Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। कुलगाम के देवसर इलाके में सुबह 5 बजे से मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। आतंकियों की ओर से फायरिंग में सेना के 3 और 1 पुलिस का जवान घायल हो गया है। सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी फायरिंग की जा रही है।
#WATCH | Kulgam, J&K: Indian Army officials conduct patrolling with the help of a dog squad
Based on specific intelligence input, a Joint Operation was launched by the Indian Army & Jammu and Kashmir today at Arigam, Kulgam. During the search terrorists fired indiscriminately… pic.twitter.com/I6U1IyOjpj
— ANI (@ANI) September 28, 2024
कश्मीर जोन पुलिस ने दी जानकारी
कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार सुबह 7:05 बजे ट्वीट कर बताया कि कुलगाम के आदिगाम में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में 5 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एएसपी मुमताज अली भट्टी, सिपाही मोहन शर्मा, सिपाही सोहन कुमार, सिपाही योगिंदर और मोहम्मद इसरान शामिल हैं।
1 अक्टूबर को चुनाव
बताया जा रहा कुलगाम में 2 से 3 विदेशी आतंकी छुपे हुए हैं। 1 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर में 7 सीटों पर अंतिम चरण के चुनाव होंगे जिसके चलते ये सर्च ऑपरेशन महत्वपूर्ण है। ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की अनहोनी न हो। सर्चिंग के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ चल रही है। वहीं पुलवामा में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगी गिरफ्तार किए गए हैं। ये आतंकी सहयोगी युवाओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग देते थे।