Bahraich violence: बहराइच में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों का उत्तरप्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है।दरअसल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में झड़प हो गई। इस दौरान पथराव और फायरिंग में 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की मौत हो गई।
अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, कि 22 वर्षीय युवक रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों की उत्तरप्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई, इस दौरान दोनों आरोपी घायल हो गए थे। खबरों के मुताबिक गोली लगने से दोनों आरोपियों की मौत हो गई है।
सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. उत्तरप्रदेश के सीएम योगी को एनकाउंटर की जानकारी दी गई, इसके बाद लखनऊ में यूपी पुलिस ने बहराइच एनकाउंटर को लेकर बड़ी बैठक की
क्या है पूरा मामला
दरअसल बहराइच की महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में रविवार की शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में झड़प हो गई। इस दौरान दूसरे समुदाए के लोगों ने पथराव और फायरिंग शुरु कर दी इस दौरान 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।
यह खबर फैलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हजारों लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए और तोड़फोड़ और नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने मोर्चा संभाला लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। 14 अक्टूबर की दोपहर तक हंगामा चलता रहा। इस बीच उपद्रवियों ने एक अस्पताल को जला दिया। मेडिकल स्टोर में भी आग लगा दी गई।
यह भी पढ़ें- सावधान, ये है ठगी का नया तरीका: आपको मिले ऐसा पार्सल तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली !!