Advertisment

भिलाई में बदमाश का एनकाउंटर: क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड़ में अमित जोश को किया ढेर, 4 महीने पहले 3 लोगों को मारी थी गोली

Encounter in CG: भिलाई में बदमाश का एनकाउंटर, क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड़ में अमित जोश को किया ढेर, 4 महीने पहले तीन लोगों को मारी थी गोली

author-image
BP Shrivastava
Encounter in CG

Encounter in CG: छत्तीसगढ़ की साय सरकार में पहला एनकाउंटर सामने आया है। इस मुठभेड़ में शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाश अमित जोश को ढेर कर दिया। बताते हैं पुलिस ने बदमाश को सरेंडर करने का आदेश दिए, लेकिन उसने फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जोश मारा गया। बदमाश अमित जोश ने चार महीने पहले तीन लोगों को गोली मार दी थी। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।

Advertisment

क्राइम ब्रांच टीम के 10 सदस्यों ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया। यह भी बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश में योगी सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में यह पहला एनकाउंटर है।

ग्लोब चौक गोलीकांड का मुख्य आरोपी था जोश

publive-image

अमित जोश भिलाई के ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी है। इस पर 35 हजार का इनाम भी था। वह 4 महीने से फरार था। पुलिस को उसके भिलाई आने की गुप्त खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की। आरोपी पर 35 से ज्यादा केस दर्ज (Encounter in CG) हैं।

बदमाश की फायरिंग में 2 लोग हुए थे घायल

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि अमित जोश कुख्यात बदमाश था। किसी पर भी चाकू, छूरी और गन से अचानक हमला कर देता था। जुलाई 2024 में रात करीब डेढ़ बजे 3 लोगों को गोली मारी थी। हमले में 2 लोग घायल हो गए थे। वारदात के बाद से फरार (Encounter in CG) था।

Advertisment

एसपी ने बताया कि पुलिस आरोपी पर लगातार नजर रखे हुए थी। इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी पिछले 3 दिनों से भिलाई में है। इसे पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई। आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की गई। लॉज-होटल से लेकर हर जगहों पर तलाशी की (Encounter in CG) गई।

आरोपी ने पुलिस पर की थी फायरिंग

इस दौरान पुलिस और आरोपी का जयंती स्टेडियम के पास आमना-सामना हो गया। इसी बीच आरोपी ने पुलिस की एक टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी। इस दौरान आरोपी भागते हुए भी पुलिस पर फायरिंग कर करता रहा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 3 गोलियां लगी हैं, जिससे उसकी मौत हो (Encounter in CG) गई।

बदमाश पर अलग-अलग थानों में 35 केस

publive-image

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-6 निवासी अमित जोश निगरानी बदमाश था। उसके खिलाफ दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग थानों में मारपीट और गंभीर अपराधों में करीब 35 केस दर्ज हैं। इसमें 25 भिलाई नगर थाने में FIR,4 सुपेला, 1 दुर्ग कोतवाली, नेवई थाना, कुर्सीपार 1, पदमनाभपुर में 2 FIR (Encounter in CG) हैं।

Advertisment

गोलीकांड की पूरी कहानी

25 जून को आरोपी अमित जोश की मैरिज एनिवर्सरी थी। देर रात 1-2 बजे के बीच पार्टी करने के बाद जोश और उसका एक साथी बाइक से घूमने निकले थे। जैसे ही ग्लोब चौक के आगे पहुंचे उन्हें बाइक पर तीन लड़के दिखे। सभी लोग शराब के नशे में थे। इसी दौरान गाली-गलौज करने को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि अमित जोश ने तीनों लड़कों पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। इस हमले में सुनील यादव और आदित्य सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए (Encounter in CG) थे।

ये भी पढ़ें: सीजी पुलिस ट्रांसफर: राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसरों के तबादले, कई जिलों के एडिशनल एसपी बदले

ऐसे हुई वारदात

विश्रामपुर निवासी रमनदीप सिंह अपने दोस्त सुनील यादव और आदित्य सिंह से मिलने भिलाई आया था। सुनील यादव टेकीकॉम कंपनी का कर्मचारी है। आदित्य सिंह उड़ान अकादमी में पीएससी की तैयारी कर रहा है। रमनदीप के आने की खुशी में तीनों ने पार्टी की, फिर आधी रात को ग्लोब चौक से बाइक से घूमने निकले थे, इसी दौरान विवाद हो गया और घटना हो (Encounter in CG) गई।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जनजाति परिषद का गठन: सीएम विष्णु देव साय परिषद के अध्यक्ष, मंत्री नेताम उपाध्यक्ष और केदार कश्यप सदस्य

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज crime branch क्राइम ब्रांच Encounter in CG Encounter of criminal in Bhilai Encounter of criminal Amit Josh सीजी में एनकाउंटर भिलाई में बदमाश का एनकाउंटर बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें