Advertisment

Uttar Pradesh: योगी राज में अब तक 63 अपराधियों का एनकाउंटर, 10,000 से अधिक मुठभेड़, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Uttar Pradesh: योगी राज में अब तक 63 अपराधियों का एनकाउंटर, 10,000 से अधिक मुठभेड़, रिपोर्ट में हुआ खुलासा Uttar Pradesh: Encounter of 63 criminals in Yogi Raj so far, more than 10,000 encounters, revealed in the report

author-image
Bansal News
Uttar Pradesh: योगी राज में अब तक 63 अपराधियों का एनकाउंटर, 10,000 से अधिक मुठभेड़, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से उत्तप्रदेश की कमान संभाली है तभी से राज्य में उनकी सरकार ने माफिया और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई। जिसे अंजाम देने के दौरान कई अपराधी मारे गए वहीं कई अपराधी गिरफ्तार हुए। यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को इससे जुड़ी जानकारी साझा किया है।

Advertisment

उत्तरप्रदेश सरकार के अनुसार, जब से राज्य में योगी आदित्यनाथ सीएम बने है यानी साल 2017 से अब तक छह सालों में राज्य में पुलिस और अपराधियों के बीच 10,000 से अधिक मुठभेड़ हुई हैं। जिसमें 63 अपराधी मारे गए हैं, एक बहादुर पुलिस वाला भी शहीद हुआ जबकि 401 पुलिसकर्मी घायल हो गये। यूपी पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुल 5,967 अपराधियों को पकड़ा गया।

रिपोर्ट के अनुसार, यूपी पुलिस ने 2017 के बाद से 10713 बार मुठभेड़ किए, जिनमें से सबसे अधिक 3152 मेरठ पुलिस द्वारा आयोजित की गईं। इसके बाद आगरा पुलिस ने 1844 मुठभेड़ों को अंजाम दिया, जिसमें 4654 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 14 खूंखार अपराधी मारे गए और 55 पुलिस वाले घायल हुए। और बरेली में 1497 मुठभेड़ हुई, जिसमें 3410 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 7 की मौत हो गई। बरेली में मुठभेड़ के दौरान 437 अपराधी घायल हुए। इन अभियानों में 296 बहादुर पुलिस कर्मी घायल हुए, जबकि 1 शहीद हो गया।

Uttar Pradesh UP POLICE yogi adityanath UP Crime News UP Police Encounters
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें