Advertisment

Naxalite Encounter: Narayanpur में जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़; 10 नक्‍सली ढेर, DRG-STF सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले

Naxalite Encounter Narayanpur: जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़; 3 नक्‍सली ढेर, DRG-STF सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले

author-image
Sanjeet Kumar
Naxalite Encounter: Narayanpur में जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़; 10 नक्‍सली ढेर, DRG-STF सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले

   हाइलाइट्स

  • जवानों-नक्‍सलियों के बीच चल रही मुठभेड़
  • अबूझमाड़ के जंगल में चल रही मुठभेड़
  • पुलिस ने हथियार, गोला-बारूद किए जब्‍त
Advertisment

Naxalite Encounter Narayanpur: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में DRG-STF के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़  हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने 9 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

इन नक्‍सलियों में 3 महिला माओवादी भी शामिल हैं। इसकी पुष्टि बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी ने की है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।

जवानों ने सर्चिंग के दौरान मौके से एक AK-47 समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद और सामान बरामद किया है। दरअसल अबूझमाड़ के टेकामेटा इलाके में नक्सलियों के होने की खबर मिली थी।

Advertisment

इस पर सोमवार देर रात जवान सर्चिंग पर निकले। जवान मंगलवार की सुबह इलाके में पहुंचे तभी नक्सलियों ने उन्हें देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 9 नक्सली मारे गए। इसके साथ ही एक नक्‍सली को सुकमा में पुलिस पार्टी ने ढेर किया है। जिस पर पांच लाख रुपए का इनाम था।

   सुकमा में 5 लाख का इनामी नक्‍सली ढेर

इधर सुकमा में भी जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्‍सली ढेर हो गया है। यह कार्रवाई पुलिस पार्टी ने सर्चिंग के दौरान की है। जवानों ने मुठभेड़ के बाद सर्चिंग की, इस दौरान नक्सली का शव बरामद किया गया है। बता दें कि किस्टाराम इलाके के पेसेलपाड़ में यह मुठभेड़ हुई है। बता दें कि इस क्षेत्र में नक्‍सल विरोधी संयुक्‍त ऑपरेशन DRG, बस्तर फाइटर ने चलाया था। यह टीम 28 अप्रैल को निकली थी।

   सुबह तक तीन नक्‍सली किए थे ढेर 

छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए हैं।

Advertisment

डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने नक्‍सलियों (Naxalite Encounter Narayanpur) के हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। इसकी पुष्टि बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने की है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1785168244619305032

जानकारी मिली है कि डीआरजी और एसटीएफ की पार्टी अबूझमाड़ के जंगल में सर्चिंग के लिए पहुंची। इस दौरान नक्‍सलियों के होने की सूचना मिली। पुलिस पार्टी तुरंत एक्‍शन में आई। पुलिस फोर्स ने नक्‍सलियों की घेराबंदी की। इस दौरान मुठभेड़ में तीन नक्‍सली ढेर हो गए। वहीं नक्‍सलियों के कैंप से हथियार, गोला-बारूद समेत अन्‍य सामग्री जब्‍त की गई है। यह कार्रवाई मंगलवार सुबह 11 बजे पुलिस जवानों ने की है।

   नक्‍सली मुठभेड़ जारी

जवानों और नक्‍सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ (Naxalite Encounter Narayanpur) चल रही है। नक्‍सलियों को ढेर करने पुलिस फोर्स ने अभी जंगलों में मोर्चा संभाला हुआ है। यह मुठभेड़ खत्‍म होने के बाद ही वास्‍तविक संख्‍या नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें