सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में जहां एक ओर शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई तो वहीं दूसरी ओर सुकमा जिले में तीन नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। बता दें कि मुठभेड़ में कम से कम चार नक्सलियों के घायल होने की खबर है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम चार नक्सलियों के घायल होने की खबर है।
नक्सलियों के सहयोगी घायल साथियों को जंगल में ले जाने में कामयाब
अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के सहयोगी अपने घायल साथियों को जंगल में ले जाने में कामयाब रहे। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस दल को सुकमा के भेजी और एर्राबोर थाना क्षेत्र के मरईगुड़ा और रेगड़गट्टा क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सल कमांडर मंगडू, वेट्टी भीमा और अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
नक्सलियों ने उन पर घात लगाकर हमला किया
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी के दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया। शनिवार सुबह जब सुरक्षाबल के जवान रेगड़गट्टा गांव के करीब पहुंचे, तब नक्सलियों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
चार नक्सलियों के घायल होने की सूचना
अधिकारी के मुताबिक कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से पीछे हटने लगे। अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में लगभग चार नक्सलियों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें उनके साथी घसीटकर जंगल की तरफ ले जाने में सफल रहे। इलाके में तलाश अभियान जारी है। सुरक्षाबलों के वापस लौटने पर घटना के संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।
इधर, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सुकमा में ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र के तीन नक्सलियों ने शनिवार को सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है।
Chhattisgarh | Three naxals surrendered before security forces in the naxal-affected Sukma district, today. pic.twitter.com/9TwHO8wC5f
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 3, 2023
यह भी पढ़ें-
Gujarat Borwell Incident: 20 फुट की गहराई वाले बोरवेल में गिरी मासूम, बचाव अभियान जारी
Indian Railways Train Accident: ओडिशा रेल दुर्घटना के बरक्स भारत में 2001 के बाद हुए बड़े ट्रेन हादसे
Advertisements