Advertisment

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर सबसे बड़ा प्रहार: पुलिस ने 31 नक्सलियों को किया ढेर, नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर हुई मुठभेड़

Naxalite-Police Encounter: दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़: 7 माओवादियों के मारे जाने की खबर

author-image
Harsh Verma
Naxalite-Police-Encounter

Naxalite-Police Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है, सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जनपद पंचायत का बाबू रिश्वत लेते कैमरे में कैद: सरपंच से इसलिए मांगे थे पैसे, देखें वीडियो

जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया था। थलथुली इलाके में मुठभेड़ हुई। ऑटोमेटिक हथियार AK-47, SLR भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने नक्सलियों की बटालियन नंबर 6 को ढेर कर दिया है।

इसे छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा एनकाउंटर माना जा रहा है. इससे पहले, साल 2018 में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक ऑपरेशन के दौरान 37 माओवादी मारे गए थे. पुलिस के दावों की मानें तो इस साल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हुआ है. 2023 में पूरे साल 24 माओवादी मारे गए थे.

publive-image
सीएम हाउस में हाई लेवल मीटिंग

नारायणपुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं. बड़ा नक्सल ऑपरेशन सफल होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीएम हाउस में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. बैठक में मुख्यमंत्री साय पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से नक्सल एनकाउंटर पर चर्चा करेंगे.

प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य: सीएम साय

इस भुठभेड़ के बाद सीएम साय ने जवानों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।

https://twitter.com/vishnudsai/status/1842208972105035813

आज दंतेवाड़ा के दौरे पर थे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

Image

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दंतेवाड़ा के दौरे पर थे। यहां शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के साथ मिलकर 167.21 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसके साथ ही, उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बसों के संचालन की चाबी भी सौंपी।

Advertisment
इस साल अब तक 185 नक्सली मारे गए

10 दिन पहले, 24 सितंबर को सुकमा जिले में एक मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 नक्सलियों को मार गिराया गया। हालांकि, दोनों शव उनके साथियों ने ले लिए। DRG, CRPF और कोबरा के जवान कर्कनगुड़ा में नक्सलियों के मुख्य क्षेत्र में दाखिल हुए थे। साल 2024 में अब तक कुल 185 नक्सलियों को मारा गया है।

एक महीने पहले, 29 अगस्त को नारायणपुर और कांकेर के सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में एक और मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 3 महिला नक्सलियों को मार गिराया गया। इनकी पहचान उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी और PLGA कम्पनी नंबर 05 के सदस्य के रूप में की गई।

जानें इस साल की मुठभेड़

जनवरी-अप्रैलः छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 3 मुठभेड़ में 42 नक्सल मारे गए

2 अप्रैल: बीजापुर के करचोली में 13 नक्सली मारे गए।

5 अप्रैल: दंतेवाड़ा में 1 नक्सली ढेर

15 अप्रैल: कांकेर में 29 नक्सलियों को मारा

29 अप्रैल: नारायणपुर में 10 नक्सली हुए थे ढेर

10 मई: बीजापुर में 12 नक्सली ढेर

23 मईः अबूझमाड़ के रेकावाया में 8 नक्सली मारे गए

8 जूनः अबूझमाड़ के आमदई एरिया में 6 नक्सली मारे गए

10 मई: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ 12 नक्सली ढेर

15 जूनः अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर

17 जुलाई: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, 12 नक्सली मारे गए

18 जुलाई: दंतेवाड़ा में मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर

20 जुलाई: सुकमा के जगरगुंडा इलाके में मुठभेड़, 1 नक्सली मारा गया

29 अगस्तः नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर मुठभेड़, 3 महिला नक्सली ढेर

3 सितंबरः दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 9 नक्सली ढेर, 13 घंटे चली मुठभेड़

5 सितंबरः छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर

13-14 सितंबरः सुकमा जिले में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर। ये ACM कैडर का नक्सली था।

24 सितंबरः छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर महिला समेत 3 नक्सली ढेर

212 से अधिक नक्सली गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ने मुठभेड़ से पहले बताया कि मानसून सीजन के दौरान बस्तर संभाग में 212 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, नक्सल विरोधी अभियान के तहत 201 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।

यह भी पढ़ें: CG NIA Raid: बीजेपी नेता की हत्या के मामले में NIA का छापा, नक्सल हमले में हुई थी रतन दुबे की मौत, कई ग्रामीण हिरासत में

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें