Advertisment

सुकमा में पुलिस-माओवादियों के बीच मुठभेड़: सर्चिंग पर निकली फोर्स पर नक्‍सलियों ने की फायरिंग, घायल हुए नक्‍सली

Sukma Naxalite Encounter: सुकमा में पुलिस-माओवादियों के बीच मुठभेड़, सर्चिंग पर निकली फोर्स पर नक्‍सलियों ने की फायरिंग, घायल हुए नक्‍सली

author-image
Sanjeet Kumar
Sukma Naxalite Encounter

Sukma Naxalite Encounter

Sukma Naxalite Encounter: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सली प्रभावित इलाकों में पुलिस फोर्स पिछले दस महीने से सक्रिय है। जहां आए दिन पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। बीती रात सर्चिंग पर निकली पुलिस फोर्स पर नक्‍सलियों ने कंगालतोंग इलाके में फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों की टोली ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इस क्रॉस फायरिंग में कई नक्‍सलियों के घायल होने की खबर है।

Advertisment

सुकमा एसपी किरण चौहान ने जानकारी दी कि जिले के कंगालतोंग इलाके में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ (Sukma Naxalite Encounter) चल रही है। कंगालतोंग इलाके में जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान जंगल में अचानक से नक्‍सलियों ने पुलिस फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इसमें कई नक्‍सली घायल होने की खबर है।

रुक-रुक कर चल रही मुठभेड़

सुकमा इलाके में जारी मुठभेड़ (Sukma Naxalite Encounter) में दोनों और से रुक रुक कर फायरिंग हो रही है। दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है। यह मुठभेड़ सुबह से ही जारी है। नक्‍सलियों को धूल चटाने के बाद जब पुलिस फोर्स वापस लौटेगी तब पता चलेगा कि कितने नक्‍सलियों को ढेर किया है।

दस महीनों में नक्‍सलियों का निकला दम

छत्‍तीसगढ़ में पिछले दस महीनों (Sukma Naxalite Encounter) में पुलिस फोर्स ने नक्‍सलियों का दम निकाल दिया है। पुलिस फोर्स ने ऑपरेशन जंगल, ऑपरेशन मानसून समेत अन्‍य ऑपरेशन चलाकर कई नक्‍सलियों को मार गिराया है। बता दें कि केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार के द्वारा 2026 तक प्रदेश से नक्‍सलियों, उग्रवाद का खात्‍मा करने का संकल्‍प लिया है। इसी संकल्‍प के साथ ही पुलिस फोर्स प्रदेश में काम कर रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: राष्‍ट्रपति का छत्‍तीसगढ़ दौरा: आज रायपुर रिंग-रोड 1 पर बंद रहेंगे वाहन, दो दिन प्रदेश में रहेंगी प्रेसिडेंट मुर्मू

नक्‍सली कर रहे समर्पण

प्रदेश में लोन वर्राटू अभियान, घर वापस लौटों अभियान (Sukma Naxalite Encounter) समेत अन्‍य प्रेरक अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों के माध्‍यम से नक्‍सलियों को घर वापसी के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन्‍ही अभियान के तहत प्रदेश में करीब 550 से ज्‍यादा नक्‍सलियों ने सरेंडर किया है। जिन्‍हें घर वापसी करने पर सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी गई है। वहीं करीब दो सौ नक्‍सलियों को फोर्स ने पिछले दस महीने में मार गिराया है।

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में एसडीएम का एक्‍शन: सीमांकन में गड़बड़ी कर पटवारी ने बना दी दो रिपोर्ट, शुरुआती जांच में दोषी; अब निलंबित

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Naxalite CG Naxalite News CG Sukma News Sukma Naxalite Encounter Chhattisgarh Naxalite Sukma police Sukma SP Sukma naxali
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें