हाइलाइट्स
-
पुलिसनक्सलियों के बीच मुठभेड़
-
नक्सलियों को भारी नुकसान
-
घायल जवानों को किया एयरलिफ्ट
Chhattisgarh Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। कांकेर के पखांजूर के इलाके में पिछले दो घंटे से मुठभेड़ जारी है।
इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं। जिन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं नक्सलियों को भी भारी नुकसान होने की संभावना है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
रुक-रुक कर दोनों ओर से फायरिंग
बता दें कि आज सुबह के समय पुलिस पार्टी पखांजूर के जारावंडी थाना क्षेत्र के छिंदवट्टी इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी। जहां नक्सलियों (Chhattisgarh Naxalite Encounter) के मौजूद होने के भी इनपुट मिल रहे थे।
तभी नक्सलियों ने छिंदवट्टी इलाके में अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान नक्सलियों को भारी नुकसान होने की संभावना है।
वहीं इस मुठभेड़ में दो जवानों के घायल होने की खबर है। इस घटना को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस पार्टी जब वापस लौटेगी तो घटना की पुष्टि हो सकेगी।
ये खबर भी पढ़ें: CG D.Ed B.Ed Degree Holder Protest: 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग, डीएड-बीएड डिग्री धारी 22 को घेरेंगे विधानसभा