Advertisment

EMRS Recruitment 2023: क्या आपके पास है बीएड की डिग्री, फटाफट कर लें यहां 4000 भर्तियों पर आवेदन

नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (एनईएसटीएस) ने कुल 4,000 से अधिक टीचिंग और नॉन टीचिंग पोस्ट पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन निकाले है।

author-image
Bansal News
EMRS Recruitment 2023: क्या आपके पास है बीएड की डिग्री, फटाफट कर लें यहां 4000 भर्तियों पर आवेदन

EMRS Recruitment 2023:  सरकारी नौकरी और शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बंपर भर्तियां आई है जहां पर अगर आप 10वीं पास है या बीएड की डिग्री, आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते है। यहां पर नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (एनईएसटीएस) ने कुल 4,000 से अधिक टीचिंग और नॉन टीचिंग पोस्ट पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन निकाले है।

Advertisment

जानिए किन पदों पर निकली भर्ती

आपको बताते चलें, एनईएसटीएस ने 401 कार्यरत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में भर्तियां निकाली है। जिसमें विभाग ने प्रिंसिपल के 303, पीजीटी के 2266, अकाउंटेंट के 361, जूनियर सचिवालय सहायक के 759 और लैब अटेंडेंट के कुल 373 पद निकाले है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in के जरिए 31 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी।

जानिए क्या चाहिए पात्रता

आपको बताते चलें, प्रिंसिपल पदों के लिए बीएड के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट्स को हिंदी, अंग्रेजी के अलावा स्थानीय भाषा और कंप्यूटर की भी जानकारी होी चाहिए, इतना ही नहीं PGT पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. अकाउंटेंट पोस्ट के लिए काॅमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. लैब अटेंडेंट पद के लिए 10वीं पास के साथ संबंधित स्ट्रीम में डिप्लोमा होना चाहिए।

कितनी है उम्र सीमा और फीस

आपको बताते चलें, यहां पर प्रिंसिपल पद के लिए उम्र 55 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं पीजीटी पद के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है। वहीं परीक्षा के लिए आवेदन फीस की बात करें तो, प्रिंसिपल पद के लिए 2000 रुपये, पीजीटी पोस्ट से लिए 1500 रुपये और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 1000 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है।

Advertisment

जानिए क्या रहेगा परीक्षा का पैटर्न

यहां पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. एग्जाम की डेट बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. एग्जाम पैर्टन EMRS की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है।

पढ़ें ये खबर भी-

Uniform Civil Code: देश में राजनीतिक बहस जारी, जानें क्या है समान नागरिक संहिता

Electric Vehicles : भारत में सबसे अधिक Electric कार बेचनें वाली बनी यह भारतीय कंपनी

Advertisment

Delhi Rain Update: दिल्ली में बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम

Operation Theater Hijab: ऑपरेशन थिएटर के अंदर हिजाब पहनना संभव नहीं, छात्रों ने ये पहनने की मांगी अनुमति

EMPLOYMENT NEWS Sarkari Naukri 2023 Govt Jobs 2023 employment news hindi EMRS eklavya school recruitment 2023 notification EMRS recruitment 2023 notification emrs.tribal.gov.in एकलव्य स्कूल भर्ती 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें