Advertisment

Rojgar Mela In Bhopal: रोजगार के सुनहरे अवसर, राजधानी में 23 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी

Rojgar Mela In Bhopal: रोजगार के सुनहरे अवसर, राजधानी में 23 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी Employment-opportunities-employment-fair-will-be-held-in-the-capital-on-February-23-companies-will-get-jobs

author-image
Bansal News
Rojgar Mela In Bhopal: रोजगार के सुनहरे अवसर, राजधानी में 23 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी

भोपाल। कोरोना महामारी के दौरान हजारों युवाओं ने रोजगार खो दिया है। कई बेरोजगार युवा नौकरियों की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में राजधानी में अब नौकरी खोजने वालों के लिए सुनहरा मौका आया है। यहां 23 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने मेले की जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी के गोविन्दपुरा इलाके में स्थित मॉडल आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जिला रोजगार कायार्लय द्वारा 23 फरवरी को सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है। इस मेले में कक्षा दसवीं, बारहवीं, स्नातक, बी कॉम, बीएससी, आईटीआई डिप्लोमा, एमबीए इत्यादि उत्तीर्ण और योग्यताधारी 18 से 40 वर्ष के आवेदकों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी का मौका मिलेगा। नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ लेकर आना होगा। इस मेले में युवाओं को नौकरी मिलने के सुनहरे अवसर मिलेंगे।

Advertisment

ये रहेंगी कंपनियां
इस मेले में एल.एंड टी कंट्रक्शन प्रा.लि. अहमदाबाद, वर्डवाइड स्माल डायमंड कंपनी भोपाल, मेसर्स वैष्णव इंडस्ट्रीज, मेसर्स स्वीगी अशोक गार्डन भोपाल, मैग्नम बीपीओ प्रा.लि. भोपाल, जे.के.बायो एग्रीटेक, आदित्य इवेंट, आई.पी.एस.ग्रुप बैंगलोर, ग्रोफास्ट आरगिन डायमंड प्रा.लि., एजिस प्रायवेट लिमिटेड भोपाल, नवकिसान बायो प्लांटेक भेपाल, अनन्या पैकेजिंग प्रा.लि. मंडीदीप, नवकिसान बायोटेक्नोलॉजी भोपाल, एलआईसी भोपाल, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, भास्कर इंडस्ट्रीज मंडीदीप, वर्धमान यार्न सतलापुर मंडीदीप,  वैकमेट प्रा.लिमिटेड कंपनियां युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी। रोजगार की तलाश कर रहे युवा इस मेले में भाग ले सकते हैं।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news 23 feb ko rojgar mela bhopal me rojgar mela employement news rajdhani me rojgar rojgar mela yuvao ko milega rojgar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें