Advertisment

ELI Scheme 2025: पहली नौकरी पाने वालों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार देगी 15,000 रुपये, जानें कैसे करें आवेदन

ELI Scheme 2025: केंद्र सरकार ने पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं के लिए एक नई योजना "ईएलआई" की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पात्र युवाओं को सरकार 15,000 रुपये की आर्थिक मदद देगी, जो सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।

author-image
Shaurya Verma
_Employment lined Incentive scheme yojana first job employee will get 15000 rupees hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • पहली नौकरी पर युवाओं को सरकार देगी ₹15,000
  • ईएलआई योजना से 1.92 करोड़ युवाओं को मिलेगा लाभ
  • EPF से जुड़ते ही DBT से मिलेगा पैसा
Advertisment

ELI Scheme 2025: केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया है। 1 जुलाई को केंद्रीय कैबिनेट ने ईएलआई योजना (Employment Linked Incentive Scheme) को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

क्या है ईएलआई योजना? (what is eli scheme)

ईएलआई योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और भविष्य के लिए कुशल वर्कफोर्स तैयार करना है। इस योजना के अंतर्गत पहली बार नौकरी जॉइन करने वाले युवाओं को सीधे उनके बैंक खाते में 15,000 रुपये मिलेंगे। यह राशि दो किश्तों में दी जाएगी—पहली किश्त 6 महीने की नौकरी पूरी करने के बाद और दूसरी किश्त 12 महीने बाद, जब कर्मचारी वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम (
Employee Financial Literacy Program) भी पूरा कर लेगा।

किन युवाओं को मिलेगा लाभ?

जो युवा पहली बार नौकरी कर रहे हैं

जिनकी सैलरी 1 लाख रुपये से कम है

जो ईपीएफओ (EPFO) में पहली बार शामिल हो रहे हैं

जिन्हें कम से कम 6 महीने तक नौकरी करनी होगी

जिनका आधार कार्ड और बैंक खाता लिंक हो

कंपनियों को भी मिलेगा लाभ

इस योजना में न सिर्फ कर्मचारियों को बल्कि कंपनियों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा।

Advertisment

10,000 रुपये तक सैलरी वाले कर्मचारियों पर कंपनी को 1000 रुपये

10,000 से 20,000 तक सैलरी वाले पर 2000 रुपये

20,000 से 1 लाख रुपये तक की सैलरी वालों पर कंपनी को 3000 रुपये हर महीने मिलेंगे।

पैसा कैसे मिलेगा?

सरकार यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी (DBT) के जरिए भेजेगी। इसके लिए किसी फॉर्म को भरने की जरूरत नहीं होगी। जैसे ही EPF खाता खुलता है, योजना का लाभ स्वतः मिलना शुरू हो जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज:

नौकरी जॉइनिंग लेटर

आधार कार्ड

EPFO का UAN नंबर

आधार से लिंक्ड बैंक अकाउंट की पासबुक

यह योजना करीब 1.92 करोड़ युवाओं को फायदा पहुंचाने के लिए लाई गई है और इसके लिए सरकार ने 99,446 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। यह प्रधानमंत्री मोदी की उस घोषणा का हिस्सा है जिसके तहत कुल 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के अवसर दिए जाएंगे।

Advertisment

PM SVANidhi Scheme: स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सुनहरा मौका! बिना गारंटी पाएं 50 हजार तक लोन और कैशबैक, बस करना होगा ये काम 

PM SVANidhi Scheme without guarantee 50000 loan UPI linked Credit card subsidy zxc

नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) समय-समय पर ऐसी स्कीमें लाती रहती है जिससे गरीबी रेखा के नीचे रह रहें लोग और आम जनता के लिए लाभकारी साबित होती है। इन स्कीमों से लोगों को पैसे देकर अपना कारोबार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। केंद्र सरकार की एक स्कीम है प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) (Prime Minister Street Vendors Self-Reliant Fund (PM SVANidhi)। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

central government scheme sarkari yojana ELI Scheme 2025: eli योजना क्या है रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना क्या है केंद्र सरकार की योजना युवाओं के लिए सरकारी योजना नौकरियों के लिए सरकारी योजना what is eli scheme employment linked incentive scheme EMI Scheme 2025 EMI Scheme epfo EMI Scheme registration EMI Scheme pib EMI Scheme details EMI Scheme kya hai EMI Scheme benefits EMI Scheme upsc EMI Scheme pdf how much money will employee gte in ELI scheme how to apply for eli scheme eli scheme launch date Employee Financial Literacy Program
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें