PF News: देश के सभी कर्मचारियों के लिए अब PF का पैसा निकालना ATM की तरह आसान होने वाला है। केंद्र सरकार देश के प्रोविडेंट फंड सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। साल 2025 तक EPFO कर्मचारियों को विड्रॉल कार्ड के जरिए PF का पैसा निकालने की सुविधा दी जा सकती है। ये भारत सरकार के EPFO 3.0 प्लान का हिस्सा है।
विड्रॉल कार्ड पर लिमिट
EPFO PF का पैसा निकालने के लिए विड्रॉल कार्ड जारी करेगा। PF विड्रॉल कार्ड के जरिए पैसा निकालने की एक लिमिट तय होगी। उससे ज्यादा पैसा कर्मचारी नहीं निकाल पाएंगे ताकि रिटायरमेंट तक उनके पास अच्छी-खासी सेविंग हो सके।
अभी पैसे निकालने के लिए करना पड़ता है आवेदन
EPFO 3.0 में सरकार का कई सुविधाएं देने का प्लान है। सरकार कर्मचारियों को उनकी बचत पर ज्यादा कंट्रोल देना चाहती है। विड्रॉल कार्ड के जरिए पैसा निकालना बेहद आसान होगा। अभी कर्मचारियों को थोड़े पैसे निकालने के लिए आवेदन करना पड़ता है। कुछ विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारी PF का पैसा निकाल सकते हैं। अभी कर्मचारी EPFO की वेबसाइट और उमंग एप के जरिए पैसा निकालते हैं।
PF योगदान में लिमिट हटा सकती है सरकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार PF में कर्मचारी के योगदान पर 12 प्रतिशत की लिमिट हटा सकती है। कर्मचारियों को बचत के मुताबिक योगदान का ऑप्शन दिया जा सकता है। इससे कर्मचारी ज्यादा राशि PF में जमा करके बड़ा फंड बना सकते हैं। योगदान कर्मचारी की सैलरी के हिसाब से तय किया जाएगा। अभी कर्मचारियों को बेसिक सैलरी की 12 प्रतिशत राशि ही PF अकाउंट में जमा करनी होती है। EPFO 3.0 में कर्मचारी ज्यादा योगदान दे सकेंगे।
क्या बढ़ेगी पेंशन ?
कर्मचारी संगठन लंबे वक्त से EPFO में मिलने वाली पेंशन की रकम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अब EPFO 3.0 में पेंशन की रकम बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। सरकार की इस पहल से देश के करोड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा।
ये खबर भी पढ़ें: PAN 2.0: क्या आपको दोबारा बनवाना पड़ेगा पैन कार्ड, QR Code वाला नया पैन क्या है, पुराने कार्ड का क्या होगा, जानें सबकुछ
कब से हो सकता है बदलाव ?
EPFO सिस्टम में सीमित पहुंच और लचीलेपन को लेकर लंबे वक्त से चल रही चिंताओं के समाधान के लिए सरकार बदलाव करने जा रही है। EPFO 3.0 का टारगेट लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल सिक्योरिटी के साथ लिक्विडिटी की जरूरतों को मैनेज करना है। केंद्र सरकार EPFO 3.0 के सुधारों की ऑफिशियल अनाउंसमेंट 2025 में कर सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: पहली बार मध्यप्रदेश में कॉन्सर्ट करेंगे दिलजीत दोसांझ