Advertisment

Employees Holiday : अधिकारी-कर्मचारियों की बढ़ी अवकाश अवधि!, सरकार ने की घोषणा

Employees Holiday : अधिकारी-कर्मचारियों की बढ़ी अवकाश अवधि!, सरकार ने की घोषणा Employees Holiday Extended leave period of officers and employees vkj

author-image
deepak
Employees Holiday : अधिकारी-कर्मचारियों की बढ़ी अवकाश अवधि!, सरकार ने की घोषणा

Employees Holiday : सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को नए साल पर सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की अवकाश अवधि बढ़ाने पर विचार किया है। अवकाश अवधि को बढ़ाने का प्रस्ताव साल 2019 में तैयार किया गया था। लेकिनन कोरोना काल के चलते इस प्रस्ताव को रोक दिया गया था, लेकिन अब इस प्रस्ताव पर सरकार ने विचार करना शुरू का दिया है। जिसके तहत अवकाश अवधि 75 दिन से बढ़ाकर 100 दिनों तक बढाया जा सकता है।

Advertisment

खबरों के अनुसारर CAPF द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के अवकाश अवधि को बढ़ाने पर निर्णय लिया गया है। निर्णय के अनुसार 75 दिन की जगह अ​ब 100 दिनों का अवकाश मिलेगा। इस सबंध में गृहमंत्रालय द्वारा फैसला लिया गया है। अवकाश अवधि को बढ़ाने के लिए पहले समिति द्वारा सिफारिश की थी CAPF का कहना था कि जल वायु परिस्थिति में पोस्टींग के दौरान काफी दिक्कत होती है। ऐसे में तनाव और थकान को कम करने के लिए उचित अंतराल पर छुट्टी जरूरी है जिसके बाद गृहमंत्रालय ने विचार किया।

अभी मिलते है इतने अवकाश

अभी तक फिलहाल तैनात कर्मियों के लिए 75 दिन की छुट्टी जिसमें 60 दिन की अर्जित छुट्टी और 15 दिन की आकस्मिक छुट्टी दी जाती है। ऐसे में कर्मचारियों को राहत देते हुए 75 दिन की छुट्टी को बढ़ाकर 100 दिन किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा करते हुए कहा था कि CAPF जवानों को उनके परिवार के साथ कम से कम 100 दिन बिताने की अनुमति देने की एक महत्वाकांक्षी प्रस्ताव जल्द ही लागू किए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि इस सुविधा का लाभ फिलहाल सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी शामिल है। इसके अलावा तीन केंद्रीय बलों असम राइफल, एनएसजी और एनडीआरएफ को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।

employees holiday holidays government employees govt employees news holiday pay holiday pay for employees holiday pay rules holiday party employee attendance employee bonus employee rights employees provident fund act employees tv fast food employees holiday bonus holiday bonuses holiday coffee drinks holiday drinks holiday entitlements holiday gifts videos for employees videos for government employees videos for private employees
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें