Employees Bonus: जहां पर मौजूदा हालात में कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है वहीं पर हताशा से भरे कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है जिसमें यहां पर एक कंपनी ने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है जो हजार या पचास हजार का नहीं लाखों का है। जिसे पाकर कर्मचारियों के दिन खुल जाएंगे।
ये कंपनी दे रही बोनस
आपको बताते चलें कि, यहां पर 19700 कर्मचारियों को कंपनी फ्रांस की लग्जरी डिजाइनिंग फर्म द्वारा 3.5 लाख रुपये का बोनस देने का एलान किया जा रहा है जिससे कर्मचारियों को बंपर खुशी मिलेगी। वहीं पर इसके अलावा कंपनी का कहना है कि, फरवरी के अंत में 4,000 यूरो या 3 लाख 50 हजार रुपये कंपनी को हुए मुनाफे पर गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा. पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी की सेल और कमाई तेजी से बढ़ी है, जिस कारण कंपनी कर्मचारियों को बोनस दे रही है।
जानिए कंपनी के बारे में
आपको कंपनी के बारे में जानकारी देते चले तो, पेरिस की हेर्मेस कंपनी के 17 फरवरी को आए चौथे तिमाही की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल की इस अवधि की तुलान में 23 फीसदी रेवेन्यू बढ़ा है। यहां पर कंपनी की बात की जाए तो इसने लुई वुइटन और चैनल के बाद लेदर बनाने के मामले में ऊंची रैंक पाई है। लेदर मैन्यूफैक्चरिंग के मामले में कंपनी ने 29 फीसदी ज्यादा का रेवेन्यू हासिल किया है, जो 1 लाख करोड़ रुपये हो चुका है।