Advertisment

Rail Yard Shooting: रेल यार्ड में कर्मचारी ने लोगों पर बरसाईं गोलियां, संदिग्ध के साथ 8 की मौत

Rail Yard Shooting: रेल यार्ड में कर्मचारी ने लोगों पर बरसाईं गोलियां, संदिग्ध के साथ 8 की मौत. Employee rains bullets at rail yard Shooting 8 killed along with suspect

author-image
Shreya Bhatia
Shooting: राजधानी में हमलावरों ने बरसाईं लोगों पर गोलियां, एक साथ हुई 15 लोगों की मौत

सैन जोस (अमेरिका)। (एपी) प्राधिकारियों ने कैलिफोर्निया के रेल यार्ड में हुई गोलीबारी में मारे गए आठ लोगों की पहचान कर ली है। रेलयार्ड के एक कर्मचारी ने बुधवार को गोलीबारी की थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद उस कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जूझ रहे अमेरिका में इस साल सामूहिक हत्या की घटनाओं में काफी तेजी आई है। गोलीबारी बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे ‘वैली ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी’ (वीटीए) की दो इमारतों में हुई।

Advertisment

वीटीए सांता क्लारा काउंटी में बस, लाइट रेल और अन्य पारगमन सेवाएं उपलब्ध कराती है। काउंटी बे एरिया में सबसे बड़ी है और यहीं पर सिलिकॉन वैली है। सांता क्लारा काउंटी शेरिफ लॉरी स्मिथ ने कहा, ‘‘जब हमारे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तब वह गोलियां चला रहा था। बाद में उसने अपनी जान ले ली।’’ मृतकों में से अधिकतर लोग पारगमन एजेंसी में लंबे समय से कार्यरत थे। सांता क्लारा काउंटी के कोरोनर के कार्यालय ने मृतकों की पहचान पॉल मेगिया (42), तपतेजदीप सिंह (36), एड्रियन बैलेजा (29), जोस डेजीसस हर्नांडेज (35), टिमोथी माइकल रोमो (49), माइकल जोसेफ रुडोमेटकिन (40), अब्दुलवहाब अलगमंदान (63) और लार्स केप्लपर लेन (63) के रूप में की है।

Advertisment

घटना में घायल हुए एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। ये लोग बस और लाइट रेल ऑपरेटर, मैकेनिक, लाइनमैन और सहायक अधीक्षक के तौर पर काम कर रहे थे। तपतेजदीप सिंह के रिश्ते के भाई बग्गा सिंह ने बताया कि सिंह पिछले आठ या नौ साल से लाइट ट्रेन चालक के तौर पर कार्यरत था। उसकी एक पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। बग्गा ने कहा, ‘‘हमने सुना है कि उसने लोगों को चुन-चुन कर मारा, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि उसने उसे क्यों मारा, क्योंकि तपतेजदीप का उससे कोई लेना-देना नहीं था।’’ उसने कहा कि उसे बताया गया कि हमलावर ने कुछ लोगों को निशाना बनाया और अन्य को जाने दिया। सैन जोस सिटी काउंसिलमैन राउल पेरालेज़ो ने घटना पर खेद जताते हुए कहा कि हमले में मारा गया रुडोमेटकिन उनका निकट मित्र था।

घटना पर लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया

दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की पहचान 57 वर्षीय सोम कैसिडी के रूप में हुई है। कैसिडी 2012 से वीटीए में कार्यरत था। जांचकर्ताओं ने यह नहीं बताया कि कैसिडी ने हमला क्यों किया। शेरिफ के प्रवक्ता ने बताया कि रेल परिसर में विस्फोटक उपकरण होने की आशंका के मद्देनजर वहां पर बम निरोधक दस्ते तलाशी ले रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जेफ रोजेन ने कहा कि गोलीबारी की घटना संभवत: एक बैठक के दौरान हुई। कैसिडी की पूर्व पत्नी सेसिलिया नेल्म्स ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि कैसिडी गुस्सैल स्वभाव का था और अवसादग्रस्त होने के कारण उसका उपचार भी हुआ था। उसने बताया कि कैसिडी ने उससे कहा करता था कि वह कार्यस्थल पर काम करने वालों को जान से मार देना चाहता है। नेल्म्स ने कहा, ‘‘मैंने कभी उसकी इस बात पर यकीन नहीं किया।’’ कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें