Advertisment

Employee Holiday Rules: सरकारी कर्मचारी ले सकते है इतने दिनों की छुट्टियां, इससे ज्यादा ली तो चली जाएगी नौकरी

Employee Holiday Rules: सरकारी कर्मचारी ले सकते है इतने दिनों की छुट्टियां, इससे ज्यादा ली तो चली जाएगी नौकरी Employee Holiday Rules: Government employees can take holidays for so many days, if taken more than this, the job will be lost sm

author-image
Bansal News
Employee Holiday Rules: सरकारी कर्मचारी ले सकते है इतने दिनों की छुट्टियां, इससे ज्यादा ली तो चली जाएगी नौकरी

नई दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों के मन में एक सवाल रहता है कि वह लगातार कितने दिन की छुट्टी ले सकता है। अब सरकार ने उनकी इस बड़ी उलझन को दूर करने के लिए FAQ जारी कर कर्मचारियों की इस उलझन को सुलझाने के लिया बताया गया है की वह कितने दिनों तक लगातार छुट्टी ले सकता है। इतना ही नहीं इसके अलावा इनटाइटलमेंट, लीव ट्रेवल कंसेशन, लीव इनकैशमेंट, ईएल का इनकैशमेंट, पैटरनिटी लीव जैसे सभी मामलों पर सरकार ने स्पष्टता जारी कर दी है। इस FAQ का मकसद है कि सरकारी कर्मचारी के मन के संशय को दूर किया जाए। इसमें सरकार ने सारी जानकारी को बड़े ही स्पष्टता से सरकारी कर्मचारियों के सामने रखा है।

Advertisment

सरकार ने बताया है की यदि कोई कर्मचारी लगातार पांच साल से ज्‍यादा समय तक छुट्टी पर रहता है। तब इस स्थिति में सरकार उसकी सेवाएं निरस्त कर सकती है। फॉरेन सर्विस के अलावा किसी अन्य क्षेत्र का सरकारी कर्मचारी अगर पांच साल से ज्‍यादा समय तक छुट्टी पर रहता है तो इस स्थिति में ऐसा माना जाएगा कि वह अपने पद से इस्‍तीफा दे चूका है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कर्मचारी पांच साल से ज्यादा छुट्टी नहीं ले सकता है।

लीव इनकैशमेंट ये है सरकार का नियम

FAQ में सरकार ने बताया कि कर्मचारियों को लीव इनकैशमेंट की मंजूरी एडवांस में ही लेनी होगी हालाकिं कुछ मामलों में तय समय के बाद भी लीव इनकैशमेंट लिया जा सकता है। बच्‍चे की देखभाल के लिए चाइल्‍ड केयर लीव भी सिर्फ महिलाओं को दी जाती है। अगर बच्‍चा विदेश में पढ़ाई कर रहा है या उसकी देखभाल के लिए महिला कर्मचारी को विदेश जाने की जरूरत पड़ती है तो कुछ जरूरी प्रक्रिया के बाद उसे यह लीव मिल जाएगी।

employees clearly define employee holiday pay different types of employee holiday pay do employers have to pay employees on holidays do i have to pay employees for holidays employee holiday pay defined employee holiday pay human resources employee holiday pay in florida employee holiday pay in texas Employee Holiday Rules explain employee holiday pay step by step holiday entitlement holiday pay holiday pay for employees holiday pay rules what is employee holiday pay
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें