Advertisment

Emergency Released: थिएटर्स में लगी 'इमरजेंसी', कंगना रनौत ने दिया करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस! जानें मूवी रिव्यू

Emergency Movie Latest Movies Reviews Update: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आज (17 जनवरी 2025) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ये फिल्म लगातार विवादों के बाद रिलीज हो पाई है।

author-image
Ujjwal Rai
kangana ranaut emergency

Kangana Ranaut Emergency Release: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आज (17 जनवरी 2025) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ये फिल्म (Kangana Ranaut Emergency Release) लगातार विवादों के बाद आखिरकार रिलीज हो गई है। पहले इमरजेंसी 2024 में दस्तक होने वाली थी।

Advertisment

बता दें कि इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विषाक नायर, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी समेत मिलिंद सोमन मुख भूमिका निभाते नजर आए।

कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी (Kangana Ranaut Emergency Release) में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते नजर आईं। इस फिल्म में 1975 से 1977 के बीच भारतीय लोकतंत्र की कहानी है। कहानी का फोकस 21 महीने तक चले आपातकाल पर है, जिसमें नागरिक स्वतंत्रताएं खत्म कर दी गई थीं। इसमें बांग्लादेश स्वतंत्रता युद्ध, खालिस्तानी आंदोलन, ऑपरेशन ब्लू स्टार, इंदिरा गांधी की हत्या जैसी ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र किया गया है।

चलिए जानते हैं लोगों को कंगना की इमरजेंसी (Kangana Ranaut Emergency Release) कैसी लगी और सोशल मीडिया पर क्या रिव्यू मिल रहा है।

Advertisment

कंगना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

एक यूजर ने लिखा कि- 'इमरजेंसी देखी और यह कंगना रनौत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और फिल्म में से एक है, इस उत्कृष्ट कृति को देखना न भूलें। यह शानदार फिल्म है जो तटस्थ रहती है और इंदिरा गांधी को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह से दिखाती है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए, जाकर देखिए दोस्तों।'

https://twitter.com/Nebula070578357/status/1880104893635260668

वहीं, दूसरे यूजर ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut Emergency Release) की जमकर तारीफ की। यूजर ने लिखा- 'भारतीय सिनेमा को कंगना रनौत जैसी कलाकार का सौभाग्य प्राप्त है, जो लगातार उत्कृष्टता की सीमाओं को आगे बढ़ाती हैं, वे सब कुछ खोने का जोखिम उठाती। एक बिल्कुल पागल प्रतिभाशाली व्यक्ति जो अपनी कला को हर चीज से ऊपर रखती हैं।'

https://twitter.com/kunaljp/status/1880115455538655703

एक फिल्म क्रिटिक ने एक्स पर फिल्म को 3 स्टार रेटिंग दी है। उन्होंने लिखा- "कंगना इंदिरा हैं और इंदिरा कंगना हैं" - यह कुछ ऐसा है जो आपको इमरजेंसी में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मैम के किरदार में कंगना रनौत को बेहतरीन तरीके से देखने के बाद महसूस होगा। चित्रण एकदम सही है और ड्रामा रोमांचकारी है। वह मानवीय स्तर पर महिला का प्रतिनिधित्व करती हैं और साथ ही उन घटनाओं का वर्णन भी करती हैं, जिन्होंने भारत के इतिहास के इस महत्वपूर्ण चरण के दौरान बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी।

Advertisment

https://twitter.com/Tutejajoginder/status/1880126755526316309

कहानी कहने का तरीका सही है और अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, विशाख नायर जैसे विश्वसनीय अभिनेताओं की मौजूदगी ने इसे वाकई फिल्म के लायक बना दिया है। बेशक, इस तरह की कहानी को हमेशा अलग-अलग नजरिए से देखा जाएगा, जिसका मतलब है कि इस पर बहस और ध्रुवीकृत विचार होंगे। हालांकि, यही बात फिल्म को दिलचस्प भी बनाती है।

तकनीकी रूप से भी, फिल्म बेहतरीन है जो इस माध्यम पर कंगना की अच्छी पकड़ को दर्शाता है। निर्देशक और अभिनेत्री दोनों के रूप में, वह अच्छा काम करती हैं अगर आप इतिहास के किसी हिस्से को बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म देखने लायक है।

कंगना के अलावा स्टारकास्ट की एक्टिंग की बात करें तो विषाक नायर ने संजय गांधी के विवादास्पद व्यक्तित्व को बेहद सटीक तरीके से निभाया है। अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण के संघर्षशील व्यक्तित्व को प्रभावशाली ढंग से पेश किया है। वहीं, महिमा चौधरी ने इस फिल्म में इंदिरा गांधी की करीबी मित्र पूपुल जयकर का रोल प्ले किया है। मिलिंद सोमन ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार पेश किया है।

Advertisment

कैसी है स्टारकास्ट की एक्टिंग ?

publive-image

कंगना के अलावा स्टारकास्ट की एक्टिंग की बात करें तो विषाक नायर ने संजय गांधी के विवादास्पद व्यक्तित्व को बेहद सटीक तरीके से निभाया है। अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण के संघर्षशील व्यक्तित्व को प्रभावशाली ढंग से पेश किया है। वहीं, महिमा चौधरी ने इस फिल्म में इंदिरा गांधी की करीबी मित्र पूपुल जयकर का रोल प्ले किया है। मिलिंद सोमन ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार पेश किया है।

ये भी पढ़ें...कितने पढ़े-लिखे हैं Saif Ali Khan?

Emergency release date Emergency duration Emergency movie review
Advertisment
चैनल से जुड़ें