ग्वालियर। Kuno National Park मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में प्रोजेक्ट चीता के तहत नामीबिया से लाकर बसाए गए चीतों की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच वनविभाग के आला अधिकारियों की आपात बैठक बुलाकर सीसीएफ कार्यालय में अधिकाररियों ने मंथन किया।
यह भी पढ़ें- DRDO CEPTAM 10 A&A Result 2023: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के परीक्षा परिणाम घोषित, डाउनलोड करें
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत और शिफ्टिंग को लेकर इस बैठक में बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। सीसीएफ कार्यालय में चल रही इस बैठक में भोपाल से आए वन्य जीव प्राणी विशेषज्ञ और वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी ली है। बैठक में ग्वालियर चंबल संभाग के डीएफओ भी मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश वन विभाग ने की थी मांग
दरअसल, बीते 1 महीने में 2 चीतों की मौत के बाद वन विभाग की टीम Kuno National Park में हड़कंप मचा हुआ है। इसके साथ ही बीते दिन ही कूनो राष्ट्रीय उद्यान KNP में चीतों के लिए संसाधन और जगह की कमी बताते हुए मध्य प्रदेश वन विभाग ने केंद्र से चीतों को एक वैकल्पिक स्थल की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कांग्रेस सत्ता में आई तो विकास ‘रिवर्स गेयर’ में चला जाएगा: अमित शाह
कूनो नेशनल पार्क से इस तरह की खबर निकलकर सामने आने के बाद से सरकार और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, प्रोजेक्ट चीता पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक माना जाता है। पूरे देश के साथ ही विश्व भर की निगाहें इस प्रोजेक्ट पर बनी हुई हैं, ऐसे में दो चीतों की मौत होने से सरकार और प्रशासन चिंतित है।
विशेषज्ञों ने संदेह जताया था
बीते दिन ही एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने Kuno National Park नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया था कि 20 चीतों के रख-रखाव के लिए उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। हलांकि ऐसी जानकारी भी है कि चीता पुनर्स्थापन परियोजना के तहत कुछ विशेषज्ञों ने भी कूनो में जगह की कमी को लेकर संदेह जताया था।
जानकारी के मुताबिक कूनो में जिस चीते की मौत हुई उसका नाम उदय था और वह छह साल का था। उसे इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से स्थानांतरित किया गया था। इस चीता से पहले एक मादा चीता ने भी दम तोड़ दिया था। जिसके बाद इस महत्वाकांक्षी चीता प्रोजेक्ट Kuno National Park के लिए बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें- KKR vs RCB: आरसीबी के खिलाफ अपना अभियान पटरी पर लाने उतरेगा केकेआर
अब एक बार फिर प्रोजेक्ट चीता के लिए आपात बैठक बुलाकर वन विभाग के अधिकारियों के बीच मंथन शुरू हो गया है। हालांकि, Kuno National Park इस बैठक में अब तक क्या चर्चा हुई और क्या निर्णय लिए गए हैं। इस बारे में कुछ जानकारी नहीं लग सकी है।