भोपाल। कोलकाता से सूरत जा रही एक फ्लाइट की आज दोपहर इमरजेंसी लैंडिंग Emergency Landing of Flight in Bhopal कराई गई। विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण राजाभोज एयरपोर्ट इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी के मुताबिक विमान में 172 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि आज सुबह इंडिगो के विमान ने कोलकाता से सूरत के लिए उड़ान भरी। रास्ते में फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। भोपाल एयरपोर्ट करीब होने के कारण पायलेट ने भोपाल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात की। विमान को राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति ली गई। इसके बाद विमान को भोपाल में उतारा गया। बताया जा रहा है कि फ्लाई को चेक करने के बाद सूरत के लिए रवाना किया जाएगा।
MP में एसडीएम की गुंडागर्दी: होटल गार्ड पर उठाया हाथ, मोबाइल फेंका, बाद में दी सफाई, वीडियो वायरल
Morena Sabalgarh SDM Controversy: मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर पर होटल गार्ड के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप...