Advertisment

Helicopter Emergency Landing :मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, जानें इसकी वजह

Helicopter Emergency Landing :मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, जानें इसकी वजह Emergency landing of Chief Minister's helicopter, know the reason sm

author-image
Bansal News
Helicopter Emergency Landing :मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, जानें इसकी वजह

पटना। खराब मौसम के कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर को शुक्रवार को गया में आपात स्थिति में उतारा गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कुमार औरंगाबाद, जहानाबाद और गया जिलों के सूखा प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण पर थे। मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विनय कुमार ने गया में पत्रकारों को बताया, ‘‘पटना लौटते वक्त खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर को गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।’’

Advertisment

उन्होंने कहा कि जब मौसम की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गये। अपर्याप्त बारिश के कारण बिहार के विभिन्न हिस्सों में सूखे जैसी स्थिति है। कुमार ने जुलाई में कहा था कि उनकी सरकार मानसून की स्थिति पर नजर रखे हुए है और बिहार में बारिश कम होने की स्थिति में वह (सरकार) आवश्यक कदम उठाना शुरू करेगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें