Advertisment

Emergency Landing Field: राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी ने ‘इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड’ का किया उद्घाटन

केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने राजस्थान Emergency Landing Field के बाड़मेर के गंधव भाकासर खंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-925 पर...

author-image
Bansal News
Emergency Landing Field: राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी ने ‘इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड’ का किया उद्घाटन

बाड़मेर। केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने राजस्थान Emergency Landing Field के बाड़मेर के गंधव भाकासर खंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-925 पर भारतीय वायु सेना (आईएएएफ) के विमानों के लिए ‘इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड’ (ईएलएफ) का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। आईएएएफ के एक हरक्यूलिस सी-130जे विमान ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर ‘मॉक इमरजेंसी लैंडिंग’ की।

Advertisment

इस दौरान दोनों मंत्री और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत विमान में सवार थे। यह एनएच-925ए राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय वायुसेना के विमानों के लिए बना पहला ‘इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड’ है। दोनों मंत्रियों ने ‘एनएच-925’ पर तैयार Emergency Landing Field आपातकालीन लैंडिंग सुविधा पर कई विमानों के संचालन को देखा।

सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान और आईएएफ के एएन-32 सैन्य परिवहन विमान और एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर ने भी ईएलएफ पर ‘इमरजेंसी लैंडिंग’ की। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने Emergency Landing Field भारतीय वायु सेना के लिए आपातकालीन स्थिति में विमान उतारने के वास्ते एनएच-925ए के सट्टा-गंधव खंड के तीन किलोमीटर के हिस्से पर ‘ईएलएफ’ का निर्माण किया है।

Advertisment

यह सुविधा भारतमाला परियोजना के तहत गगरिया-बखासर और सट्टा-गंधव खंड के नव विकसित ‘टू-लेन पेव्ड शोल्डर’ का हिस्सा है, जिसकी कुल लंबाई 196.97 किलोमीटर है और इसकी लागत 765.52 करोड़ रुपये है। ‘पेव्ड शोल्डर’ उस भाग को कहा Emergency Landing Field जाता है, जो राजमार्ग के उस हिस्से के पास हो जहां से वाहन नियमित रूप से गुजरते हैं ।

बयान में कहा गया कि यह परियोजना अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित Emergency Landing Field बाड़मेर और जालौर जिलों के गांवों के बीच सम्पर्क में सुधार करेगी। इसके पश्चिमी सीमा क्षेत्र में स्थित होने से भारतीय सेना को निगरानी करने में मदद के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में भी सहायता मिलेगी।

Advertisment

ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग Emergency Landing Field का इस्तेमाल आपात स्थिति में विमान उतारने के लिए किया जाएगा। ईएलएफ का निर्माण 19 महीने के अंदर पूरा किया गया है।

इसका निर्माण कार्य जुलाई 2019 में शुरू किया गया था और जनवरी 2021 में यह सम्पन्न हो गया। आईएएफ और एनएचएआई की Emergency Landing Field देखरेख में ‘जीएचवी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ ने इसका निर्माण किया है।

Bansal News bansal bansal breaking hindi news barmer emergency landing field barmer emergency landing field inauguration C-130J Super Hercules Landing Emergency Landing Field emergency landing field in barmer emergency landing field inauguration gandhav bhakasar section barmer national highway 925a nh 925a inauguration rajasthan border emergency landing field satta-gandhav stretch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें