Advertisment

Emergency landing: खेत में कराई प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, गांव में मचा हड़कंप, देखने वालों का लगा हुजूम

Emergency landing of the plane made in the field, there was a stir in the village, the spectators flocked खेत में कराई प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, गांव में मचा हड़कंप, देखने वालों का लगा हुजूम

author-image
Bansal news
Emergency landing: खेत में कराई प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, गांव में मचा हड़कंप, देखने वालों का लगा हुजूम

image source- @Mave_Intel - https://twitter.com/Mave_Intel

मुरैना। ग्रामीण अंचलों में आज भी प्लेन की सवारी लोगों के लिए दूर के ढोल बने हुए हैं। यहां नेताओं के दौरे के दौरान लोगों को प्लेन करीब से देखने को नसीब होता है। प्रदेश के मुरैना जिले के टैंटरा थाना क्षेत्र में जब एक जेट प्लेन की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी तो यहां ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। प्लेन देखने के लिए आस-पास के ग्रामीणों का हुजूम लग गया। खबर मिलते ही पुलिसबल भी मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली। दरअसल राजस्थान से ग्वालियर की तरफ जा रहे थल सेना के एक जेट प्लेन 1409 में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण प्लेन की यहां एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

Advertisment

पुलिस ने संभाली स्थिति
यह खबर पास के गांव में फैल गई। इसके बाद यहां के ग्रामीण प्लेन देखने के लिए इकट्ठे हो गए। देखते ही देखते यहां लोगों का हुजूम लग गया। पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची। यहां लोगों को प्लेन से दूर किया गया। वहीं प्लेन की तकनीकी खराबी सुधारने के लिए दूसरे प्लेन को बुलाया गया। करीब 45 मिनट बाद यहां दूसरा प्लेन आ गया। खराब प्लेन की तकनीकी समस्या दूर करने के बाद दोनों प्लेन यहां से रवाना हुए। मुरैना जिले के टैंटरा थाना प्रभारी ने बताया कि हमें फोन से मामले की सूचना मिली थी। इसके बाद वहां सुरक्षा की द़ृष्टि से तुरंत पुलिसबल भेजा गया था। वहां ग्रामीण प्लेन देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने ग्रामीणों को प्लेन से दूर रखा। करीब 45 मिनट बाद प्लेन तकनीकी समस्या का समाधान करके वहां से रवाना हो गया।

helicopter gramin emergency landing army plane ganv ganv ke log moorena murena plane plane dekhne sena jet tentra thana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें