Advertisment

फिल्म इमरजेंसी की बढ़ी मुश्किलें: MP हाईकोर्ट ने कंगना रनौत, सेंसर बोर्ड और सरकार को जारी किया नोटिस, मांगा ये जवाब

Emergency Kangana Ranaut Movie: फिल्म इमरजेंसी की बढ़ी मुश्किलें, MP हाईकोर्ट ने कंगना रनौत, सेंसर बोर्ड और सरकार को जारी किया नोटिस,

author-image
Preetam Manjhi
Emergency-Kangana-Ranaut-Movie

Emergency Kangana Ranaut Movie: फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कंगना रनौत, सेंसर बोर्ड और सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Advertisment

आपको बता दें 31 अगस्त को सिख संगत जबलपुर और श्री गुरु सिंह सभा इंदौर ने फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी। इसके साथ ही फिल्म पर बैन लगाने की मांग भी की थी। सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें हाई कोर्ट ने कहा कि सिख समुदाय की सेवा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830537397311787429

कोर्ट ने ये कहा

एमपी हाईकोर्ट ने कहा कि कॉविड के समय हमने देखा है कि सिख समुदाय ने आगे आकर सेवा की है। गुरुद्वारों में ऑक्सीजन से लेकर खाना भी उपलब्ध कराया था। सिख कम्युनिटी पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। इस मामले में मंगलवार को फिर सुनवाई होगी।

याचिकाकर्ता ने दिया ये तर्क

मामले में याचिक कर्ता ने हाईकोर्ट के सामने ये तर्ख रखा कि फिल्म के ट्रेलर में सिख कम्युनिटी को क्रूर दिखाया गया है। इससे समाज में सिख समुदाय के प्रति गलत छवि बनेगी।

Advertisment

फिल्म में 4 सिख हिंदुओं को गोली से भूनते दिखाए गए हैं। फिल्म में सिखों का रूप बहुत ही वीभत्स और खतरनाक तरीके से बताया गया है, जो कि पूरी तरह से गलत है।

फिल्म से पूरे देश के सिख समाज के लोग दुखी हैं

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर इंदौर के सरदार मंजीत सिंह भाटिया और जबलपुर के सरदार मनोहर सिंह की तरफ से याचिका की गई थी।

याचिका में हाईकोर्ट को बताया गया था कि इस इमरजेंसी फिल्म से देशभर के सिख समाज के लोग दुखी हैं। इसके साथ ही ये मांग की गई है कि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले इंदौर और जबलपुर के सिख पदाधिकारियों को दिखाई जाए।

Advertisment

बीजेपी के पूर्व मंत्री ने भेजा लीगल नोटिस

शनिवार 31 अगस्त को बीजेपी नेता हरेंद्रजीत सिंह बब्बी ने कंगना रनौत को लीगल नोटिश भेजा था, जिसमें ये नसीहत दी गई थी कि रनौत सांसद की जिम्मेदार निभाएं और पद की गरिमा भी बनाए रखें।

इसके साथ ही बब्बू ने PM मोदी और सीएम मोहन यादव से भी ये मांग की थी कि फिल्म इमरजेंसी पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए। फिल्म में सिख समाज का चित्रण गलत तरीके से बताया गया है। इससे देशभर में सिख समाज के लोग नाराज हैं।

शुक्रवार को यहां हुआ था विरोध प्रदर्शन

फिल्म इमरजेंसी को लेकर जबलपुर में शुक्रवार को विरोध प्रदशन हुआ था, जिसमें सिख संगत ने कंगना रनौत ने फिल्म को विवादस्पद बताया था।

Advertisment

प्रदर्शन में सेकड़ों लोग रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव को भी पत्र लिखकर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी।

ये खबर भी पढ़ें: MP News: महाकाल की सवारी से हटेगा शाही शब्द, संस्कृति मंत्री का बड़ा बयान, CM से चर्चा के बाद रखेंगे नया नाम

MP के कर्मचारियों को मिलेगी आयुष्मान जैसी सुविधा: गंभीर बीमारी के लिए मिलेगा इतने लाख तक का कैशलेस इलाज, ऐसे मिलेगा लाभ

कंगना रनौत bhopal news MP news jabalpur news MP High Court मध्य प्रदेश हाईकोर्ट Madhya Pradesh High Court एमपी हाईकोर्ट एमपी खबर भोपाल खबर जबलपुर खबर emergency kangana ranaut movie: mp high court's notice on film emergency reply sought from kangana ranaut censor board and government इमरजेंसी कंगना रनौत मूवी फिल्म इमरजेंसी पर एमपी हाई कोर्ट का नोटिस सेंसर बोर्ड और सरकार से मांगा जवाब
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें