Indian Emergency Helpline Numbers 2025: जीवन में कब कैसी परिस्थिति आ जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। ऐसे में अगर आपके पास तुरंत मदद का कोई साधन न हो तो परेशानी और भी बढ़ सकती है। कई बार ऐसा भी होता है जब सिर्फ एक फोन कॉल आपकी बड़ी समस्या का समाधान कर सकता है।
फोन में कुछ नंबर होना है जरूरी
अक्सर हम अपने करिबियों के नंबर तो सेव कर लेते हैं, लेकिन कुछ लोग सरकारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी सेव नहीं करते। ये नंबर इमरजेंसी की हालत में तुरंत मदद पहुंचा सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि कुछ खास नंबर हमेशा अपने फोन में सेव करके रखें।
साइबर क्राइम की शिकायत के लिए नंबर
आज के डिजिटल दौर में साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपके साथ कोई ऑनलाइन फ्रॉड हो जाती है, तो आप नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत कॉल कर सकते हैं। यह नंबर आपकी तुरंत मदद करने के लिए बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- Tatkal Ticket Booking Tips : ये है तत्काल टिकट बुकिंग की सही टाइमिंग, सेकंड में होगी सीट कंफर्म, जानें पूरा प्रोसेस
कंज्यूमर शिकायतों के लिए नंबर
ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग के दौरान अगर आपके साथ कोई फ्रॉड होता है या किसी दुकान/स्टोर से फ्रॉड हो जाता है, तो नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन 1915 पर शिकायत की जा सकती है। यह नंबर कंज्यूमर राइट्स की सिक्योरिटी के लिए बहुत जरूरी है।
करप्शन की शिकायत के लिए नंबर
यदि आप किसी सरकारी कार्यालय में काम करवाने जा रहे हैं और वहां आपसे रिश्वत मांगी जाती है, तो आप एंटी करप्शन हेल्पलाइन 1064 पर कॉल करके तुरंत शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यह नंबर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सशक्त हथियार है।
यह भी पढ़ें- RBI KYC New Rules: बंद पड़े बैंक अकाउंट की KYC करना होगा आसान, 30 जून तक करालें अपडेट