Advertisment

Sarangarh CG News: धान उपार्जन केंद्र में 58 लाख की धान और बारदाने का गबन; समिति प्रभारी पर केस, ऐसे हुआ खुलासा

Sarangarh CG News: धान उपार्जन केंद्र में 58 लाख की धान और बारदाने का गबन, समिति प्रभारी पर केस, पुलिस ने शुरू की जांच

author-image
Sanjeet Kumar
Sarangarh CG News

Sarangarh CG News

रिपोर्ट: करन साहू, सारंगढ़

Sarangarh CG News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बेलादुला चौकी के अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र बेलादुला में धान और बारदाने गबन का मामला सामने आया है।

Advertisment

सारंगढ़ (Sarangarh CG News) बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर बेलादुला चौकी में समिति प्रभारी ललित कुमार श्रीवास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सरसींवा में पदस्थ शाखा प्रबंधक जलंधर पटेल ने बेलादुला चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें जानकारी दी कि उनके प्रभार क्षेत्र उपार्जन केन्द्र (Sarangarh CG News) बेलादुला पं.क्र. 251 में समिति प्रभारी ललित कुमार श्रीवास नियुक्‍त थे। ललित कुमार श्रीवास के द्वारा धान उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की गई थी।

ऑनलाइन रिकॉर्ड में भी रखते हैं

धान को खरीदी (Sarangarh CG News) के बाद मिलर को मिलिंग के लिए प्रदान किया जाता है। इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। जिसका हिसाब किताब धान खरीदी रजिस्टर एवं स्टाक बुक में करते हैं। वर्ष 2023- 24 में धान उपार्जन केन्द्र बेलादुला में किसानों से कुल धान 39187.60 क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदा गया था।

Advertisment

रिकॉर्ड के स्‍टाक से कम धान भेजी 

पुलिस को जानकारी दी गई कि वर्ष 2023-24 में उपार्जित धान (Sarangarh CG News) को मिलिंग के लिए दिया। जहां मिलर को समिति प्रभारी के द्वारा कुल धान 37346.10 क्विंटल धान दी गई। यह धान कुल खरीदी 39187.60 से कम थी। इसके आधार पर स्‍टाक में धान 1841.50 क्विंटल धान उपार्जन केन्द्र बेलादुला में उपलब्ध होना था, लेकिन यह केंद्र से गायब थी।

धान और बारदान मिले गायब

केंद्र का जब जांच कमेटी ने निरीक्षण (Sarangarh CG News) किया तो टीम को कई कमियां पाई गई। 21 अगस्‍त 2024 को जांच समिति द्वारा निरीक्षण करने पर 1841.50 क्विंटल धान जिसकी कीमत 5708650 रुपए हैं। इसके अलावा बारदाना 4110, जिसकी कीमत 102750 रुपए है। इन दोनों की कीमत करीब 5811400 रुपए है, जो कि केंद्र पर नहीं मिले।

अमानत में खयानत का मामला

समिति प्रभारी ललित कुमार श्रीवास द्वारा छल एवं बेईमानी (Sarangarh CG News) पूर्वक समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान और बारदाना को अवैध लाभ कमाने की नियत से अमानत पर खयानत किया गया। इससे शासन को आर्थिक क्षति हुई है। इसके बाद समिति प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisment

पुलिस ने मामले की शुरू की जांच

धान उपार्जन केंद्र बेलादुला (Sarangarh CG News) में गबन के इस मामले में अब चौकी पुलिस जांच में जुट गई है। इसमें धान के स्‍टाक और बारदाना के गबन की जांच ऐसे की जा रही है, जिसमें धान कहां बेची गई, बारदाना अवैध रूप से कहां बेचा गया। इस गबन के मामले में और कौन-कौन शामिल है, इस तरह से सभी एंगल से इस केस में विभागीय जांच के अलावा पुलिस के द्वारा भी जांच की जा रही है।

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Sarangarh CG News Sarangarh News Sarangarh police paddy procurement centre dhan uparjan kendra CG paddy purchase scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें