/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/elvish-yadav-1.jpg)
Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव, जिन पर रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए शुक्रवार को नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है, उन्होंने एक बयान जारी कर सभी आरोपों से इनकार किया और यूपी पुलिस के साथ सहयोग का आश्वासन दिया।
मेनका गांधी ने लगाये बड़े आरोप
भाजपा सांसद मेनका गांधी, जिनके NGO ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, उन्होंने एक बयान जारी किया और पूछा कि अगर एल्विश यादव दोषी नहीं था, तो वह भाग क्यों रहा था। "यह एक ग्रेड 1 अपराध है, 7 साल की जेल, एक वन्यजीव अपराध।
जब किंग कोबरा का जहर निकाला जाता है तो वे मर जाते हैं। उनका जहर भोजन को पचाने के लिए होता है। जहर के बिना वे कुछ भी नहीं खा पाते हैं और इस तरह मर जाते हैं।
एल्विश की गिरफ़्तारी की मांग की
देश में कोबरा और अजगर बहुत कम हैं। उन्हें पालना, उन्हें पकड़ना या उनका इस्तेमाल करना, अपराध है। इसके पीछे एक बड़ा रेकेट भी हो सकता है,” मेनका गांधी ने कहा।
https://twitter.com/ANI/status/1720371573302215126?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1720371573302215126%7Ctwgr%5Eef0c74dad15d34f52fa1fd5ca739fa75d03f2e3a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Futtar-pradesh%2Flucknow-city-maneka-gandhi-demand-arrested-of-elvish-yadav-over-alleged-involvement-of-supplying-snake-venom-for-noida-rave-party-23572100.html
एल्विश यादव की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए, मेनका गांधी ने कहा कि उनका NGO एल्विश यादव पर लंबे समय से नजर रख रहा था क्योंकि उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो में सांपों का इस्तेमाल किया था। मेनका गांधी ने कहा, "हमें पता चला कि वे सांप का जहर बेचते हैं।"
एल्विश के फरार होने पर पूछा सवाल
एल्विश यादव के खुद को निर्दोष बताने वाले बयान पर मेनका गांधी ने कहा, ''इसलिए वह फरार हैं?'' मेनका गांधी ने कहा, "लोग सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ भी करते हैं।"
https://twitter.com/ANI/status/1720349333533704283?t=v-0t0Ce-WOine_4vY2Xkbg&s=19
मेनका गांधी ने कहा, "सांप के जहर से लीवर और किडनी खराब हो जाती है और फिर दिमाग चकराने लगता है। इसलिए आपको चक्कर आने लगते हैं।"
आरोप बेबुनियाद और फर्जी: एल्विश
एल्विश यादव ने कहा कि सभी आरोप बिल्कुल बेबुनियाद और फर्जी हैं। एक बयान में एल्विश ने कहा, "अगर इसमें मेरा 1% भी हाथ साबित होता है तो मैं इसकी जिम्मेदारी लूंगा। मीडिया को भी मेरी बेगुनाह साबित होने की जांच होने तक मुझे बदनाम करने से दूर रहना चाहिए।"
https://twitter.com/ElvishYadav/status/1720339535937347679?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1720339535937347679%7Ctwgr%5E1525c3079f835ee11b35d8227a1ed707429ffcf5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Findia-news%2Felvish-yadav-claims-rave-party-snake-venom-charges-false-maneka-gandhi-counters-101698998394185.html
अपने खिलाफ मेनका गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एल्विश ने ट्वीट किया, "ऐसे लोगों को ऐसे पोस्ट पर बैठे देखकर हैरान हूं। जिस तरह से वह मुझ पर आरोप लगा रही हैं, उन्हें माफी मांगने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।"
ये भी पढ़ें:
Elon Musk: मस्क ने जकरबर्ग को दिया एक अरब डॉलर का ऑफर, फेसबुक का नाम बदलने की कही बात
JEE MAIN 2024 : JEE मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें आवेदन
ITR Filing: ऐसे फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, आसानी से मिल जायेगा रिफंड
fir against elvish yadav, elvish yadav, bigg boss winner elvish yadav, elvish yadav statement, file against elvish yadav, menka gandhi, elvish yadav arrest, elvish yadav twitter, menka gandhi twitter, elvish yadav video, menka gandhi twitter
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें