Advertisment

Elvish Yadav VS Bhau Gang: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर किसने कराई फायरिंग, सोशल मीडिया के लोगों को भी वॉर्निंग

Elvish Yadav VS Bhau Gang: गुरुग्राम (Gurugram) स्थित मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पर देर रात बदमाशों ने फायरिंग की। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

author-image
anurag dubey
Elvish Yadav VS Bhau Gang: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर किसने कराई फायरिंग, सोशल मीडिया के लोगों को भी वॉर्निंग

हाइलाइट्स 

  • बदमाशों ने घर के बाहर 21 से अधिक राउंड गोलियां दागीं
  • रात में चली गोलियां, पुलिस मौके पर
  • गैंग ने दीवार पर लिखा कि एल्विश ने सट्टा एप का प्रमोशन कर कई घर बर्बाद किए
Advertisment

Elvish Yadav VS Bhau Gang: यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) के घर पर भाऊ गैंग (Bhau Gang) के नाम से फायरिंग की गई। गैंग ने दीवार पर लिखा कि एल्विश ने सट्टा एप (Betting App) का प्रमोशन कर कई घर बर्बाद किए हैं। साथ ही बाकी सोशल मीडिया क्रिएटर्स (Social Media Creators) को भी वॉर्निंग दी गई है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस जांच में जुट गई है।


रात में चली गोलियां, पुलिस मौके पर

गुरुग्राम (Gurugram) स्थित मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पर देर रात बदमाशों ने फायरिंग की। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घर की दीवार पर गैंग ने धमकी भरा संदेश भी लिखा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bjp Minister Dayashankar Singh: BSP विधायक और BJP के मंत्री में बोला बोली तेज, दयाशंकर बोले उमाशंकर के पिता बेचते थे तेल

भाऊ गैंग की धमकी

दीवार पर लिखे संदेश में लिखा गया है कि एल्विश यादव ने सट्टा एप (Betting App) का प्रमोशन कर कई घर बर्बाद कर दिए हैं। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि बाकी सोशल मीडिया क्रिएटर्स (Social Media Creators) इसे सबक समझें और ऐसी गतिविधियों से दूर रहें। गैंग ने साफ कहा है कि यह फायरिंग सिर्फ वॉर्निंग है।

एल्विश यादव की बढ़ती लोकप्रियता

एल्विश यादव, जिनकी पहचान बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) जीतने के बाद और भी बढ़ गई, अक्सर विवादों में रहे हैं। हाल ही में उन पर सट्टेबाजी से जुड़े एप्स को प्रमोट करने का आरोप लगा था। हालांकि उन्होंने खुद को हमेशा निर्दोष बताया है। लेकिन इस वारदात के बाद उनके खिलाफ माहौल और गर्म हो सकता है।

Advertisment

पुलिस की जांच तेज

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) में कैद हो सकती है। फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) मौके से सबूत जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी होगी। वहीं, पड़ोस के लोग इस वारदात के बाद दहशत में हैं। इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। एल्विश यादव के फैंस चिंता जता रहे हैं और कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर, कई क्रिएटर्स अब अपने कंटेंट को लेकर सतर्क होने की बात कह रहे हैं।

Bjp Minister Dayashankar Singh: BSP विधायक और BJP के मंत्री में बोला बोली तेज, दयाशंकर बोले उमाशंकर के पिता बेचते थे तेल

Bjp Minister Dayashankar Singh: पत्रकारों से बातचीत में दयाशंकर सिंह ने कहा कि उमाशंकर सिंह के पिता तेल बेचते थे। यह बयान तब आया जब विधायक उमाशंकर सिंह ने आरोप लगाया था कि मंत्री बलिया को ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह लूटने आए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
एल्विश यादव (Elvish Yadav) भाऊ गैंग (Bhau Gang) गुरुग्राम फायरिंग (Gurugram Firing) सट्टा एप विवाद (Betting App Controversy) यूट्यूबर विवाद (YouTuber Controversy) सोशल मीडिया क्रिएटर्स (Social Media Creators) बिग बॉस ओटीटी विजेता (Bigg Boss OTT Winner) पुलिस जांच (Police Investigation)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें