Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। एल्विश और पंजाबी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है।
ED ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की यूपी और हरियाणा की संपत्ति जब्त कर ली है।
ED ने की पूछताछ
इससे पहले ED दोनों एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के बयान भी दर्ज कर चुकी है। दोनों से लंबी पूछताछ भी की जा चुकी है।
एल्विश पर दर्ज है मनी लॉन्ड्रिंग का केस
एल्विश यादव को सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।
बता दें कि एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। हालांकि, यूट्यूबर ने इन सभी आरोपों को नकार दिया था।
वहीं, पुलिस ने भी बाद में उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के आरोप हटा दिए थे।
17 मार्च को किया था गिरफ्तार
यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने 17 मार्च सांपों की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था। एल्विश पर आरोप थे कि उनकी पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता था।
क्या है सांपों की तस्करी मामला?
पिछले साल नवंबर में यूपी पुलिस ने सांप तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो कि सांपों का जहर सप्लाई करते थे। इसके बाद जब जांच हुई तो सामने आया कि कोबरा और करैत प्रजाति के जहर का इस्तेमाल किया गया।
पुलिस ने मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की थी। दरअसल, एनजीओ के एक सदस्य ने स्टिंग ऑपरेशन किया और सांप के जहर के लिए एल्विश से संपर्क किया था।
इस मामले में पुलिस को एल्विश (Elvish Yadav) का एक वीडियो मिला था, जिसमें वे दो सांपों के साथ नजर आए थे। उसके बाद एल्विश (Elvish Yadav) को नोएडा में सांपों के जहर निकालकर रेव पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस रेव पार्टी में नोएडा पुलिस को सांप और सांप का जहर भी मिला था।
ये भी पढ़ें…DA Hike: इन कर्मचारी- पेंशनर्स को मिलेगा दिवाली का तोहफा, सरकार बढ़ाने जा रही डीए