Elon Musk: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए जल्द ही मासिक शुल्क लागू कर सकता है। इस बात का खुलासा एक्स के मालिक एलन मस्क ने किया है। इसके पीछे के वजह के बारे में भी एलन मस्क ने बताया है। उन्होंने बताया है कि प्लेटफॉर्म पर बॉट्स (Bots) की समस्या से निपटने के लिए ‘स्मॉल मंथली पेमेंट’ पर फैसला जल्द ही लिया जा सकता है।
प्लेटफार्म पर बॉट्स की संख्या बढ़ गई
एलन मस्क ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ की गई बातचीत में कहा कि प्लेटफार्म पर बॉट्स की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में हमने इसका मुकाबला करने के लिए एक तरीका खोज निकाला है। उन्होंने कहा कि ‘स्मॉल मंथली पेमेंट ही बॉट्स की विशाल सेनाओं का मुकाबला करने का एकमात्र तरीका है।
उन्होंने आगे कहा कि एक बॉट की लागत एक पैसे का एक अंश होती है, इसे एक पैसे का दसवां हिस्सा कहें, लेकिन भले ही इसके लिए कुछ डॉलर या कुछ और भुगतान करना पड़े, बॉट की प्रभावी लागत बहुत अधिक है।
पहले भी मस्क कर चुके हैं इशारा
बता दें कि मस्क इससे पहले भी अपनी इस योजना का जिक्र कर चुके हैं। पिछले साल भी मस्क ने ऐसा ही कहा था। मालूम हो कि कंपनी वर्तमान में अपने एक्स प्रीमियम उपयोगकर्ताओं से प्रति माह 8 डॉलर का शुल्क लेती है। गौरतलब है कि टेक टाइकून ने पिछले साल अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर में एक्स पर कब्ज़ा जमाया था।
ये भी पढ़ें:
Aditya-L1: सूर्य मिशन में पृथ्वी की कक्षा परिवर्तन से जुड़ी प्रक्रिया की पूरी, इसरो ने दी ये जानकारी
Noida School Cloesd: 22 सितंबर को सभी स्कूुल रहेगें बंद, मोटोजीपी की वजह से लिया फैसला
Delhi MCD Hospital: जल्द बदलेगी दिल्ली एमसीडी अस्पतालों की सूरत, जानिए महापौर का बयान
Elon Musk X App, X App, Elon Musk, X News, Twitter News, एलोन मस्क एक्स ऐप, एक्स ऐप, एलोन मस्क, एक्स न्यूज़, ट्विटर न्यूज़